- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बात-बात पर आखिर क्यों भड़क उठती हैं ऐश्वर्या की सास? बेटी ने बताई थी मां के आपा खो बैठने की वजह
बात-बात पर आखिर क्यों भड़क उठती हैं ऐश्वर्या की सास? बेटी ने बताई थी मां के आपा खो बैठने की वजह
मुंबई। जया बच्चन (Jaya Bachchan) 73 साल की हो गई हैं। 9 अप्रैल, 1948 को जबलपुर में एक बंगाली फैमिली में पैदा हुईं जया ने 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से करियर की शुरुआत की थी। जया बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल गुजर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ में कई बड़े बदलाव देखे। वैसे, जया को लेकर एक बात अक्सर कही जाती है कि वो बात-बात पर भड़क उठती हैं। जया का ये व्यवहार कई बार कैमरे में भी कैद हो चुका है। जया के इस व्यवहार को लेकर उनकी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक ने कुछ साल पहले एक बड़ा खुलासा किया था।
| Published : Apr 09 2021, 12:49 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दो साल पहले करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचीं श्वेता और अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उनकी मां को Claustrophobic नाम की बीमारी है। ये एक ऐसी मानसिक स्थिति है, जिसमें इंसान अचानक भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है। कई बार तो उसे गुस्सा आता है या फिर वो बेहोश भी हो सकता है। ऐसी अवस्था अक्सर लोगों को बाजार में, भीड़ वाले वाहन में या लिफ्ट में महसूस होती है।
श्वेता के मुताबिक, मम्मी को भीड़ देखकर परेशानी होती है। उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई धक्का दे या फिर टच करे। इसके अलावा कैमरे का फ्लैश आंखों में बार-बार चमकने से भी वो परेशानी हो जाती हैं।
वहीं, अभिषेक बच्चन ने बताया था कि वो अक्सर मां जया के जाने के बाद ही मीडिया के सामने से गुजरते हैं। जया बच्चन के इस गुस्से का आलम ये है कि अब लोग भी उनके साथ फोटो खिंचवाने से बचते हैं। कई बार तो जया के बच्चे भी उनके इस बर्ताव से परेशान हो जाते हैं।
जया बच्चन के इस तरह के बर्ताव के कई वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें वो भड़कती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो जया बच्चन मीडिया पर भी भड़क चुकी हैं। यही वजह है कि जया बच्चन अक्सर अपने परिवार के साथ नजर तो आती हैं लेकिन कैमरे में पोज देने से कतराती हैं।
कुछ साल पहले जया बच्चन करण जौहर की मां हीरू जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं। होटल हक्कासन में हुई लंच पार्टी के बाद जया बच्चन जैसे ही बाहर निकलीं तो वहां मौजूद एक शख्स उनकी फोटो खींचने लगा। ये देखते ही जया उस पर भड़क उठीं।
इसके बाद जया ने गुस्से में कहा- इधर आओ, मोबाइल से फोटो क्यों ले रहे हो? फोटो खींचने से पहले तुमने मुझसे पूछा क्या? जया का गुस्सा देख वो शख्स पहले तो घबरा गया, लेकिन थोड़ी देर बाद मुस्कराते हुए वहां से चुपचाप निकल गया। इसके बाद जया वहां आसपास मौजूद लोगों पर भी बड़बड़ाती रहीं।
एक बार किसी पार्टी के दौरान जया बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या साथ पहुंचीं। तभी किसी फोटोग्राफर ने पीछे से ऐश्वर्या राय को 'ऐश ऐश' कहकर आवाज दी। इस पर जया उस फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं- क्या ऐश ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'की एंड का' में नजर आई थीं। जया ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इनमें बावर्ची, परिचय, शोर, अनामिका, जंजीर, अभिमान, कोरा कागज, मिली, चुपके चुपके, शोले, सिलसिला, फिजा, कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो प्रमुख हैं।