- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दावा : संजय दत्त को तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर, इस वजह से हुई थी सांस लेने में तकलीफ
दावा : संजय दत्त को तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर, इस वजह से हुई थी सांस लेने में तकलीफ
मुंबई। संजय दत्त को फेफड़ों (लंग) का कैंसर डायग्नोस हुआ है। 11 अगस्त को खबर आई कि 61 साल के संजय दत्त को फेफड़ों का कैंसर हुआ है और यह तीसरी स्टेज पर पहुंच चुका है। दरअसल, कुछ दिनों पहले संजय दत्त सीने में दर्द की शिकायत के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भी भर्ती हुए थे। हालांकि अब संजय दत्त को लेकर जो नई रिपोर्ट्स आ रही है, उसके मुताबिक संजय दत्त को चौथी स्टेज का कैंसर है। यह दावा लीलावती हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया गया है।

पॉपुलर वेबसाइट मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त के फेफड़ों में फ्लूइड (तरल) जमा हो गया था, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। फ्लूइड को जांच के लिए भेजा गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि यह टीबी या कैंसर हो सकता है।
बुधवार को संजय दत्त की रिपोर्ट आई और यह बात कन्फर्म हुई कि उन्हें लंग कैंसर है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब इसे लेकर संजय दत्त का इलाज कर रहे डॉक्टर और सीनियर पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. जलील पारकर से बात करने की कोशिश हुई तो उन्होंने किसी भी तरह का कमेंट करने से मना कर दिया।
इससे पहले 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो चुका था। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त बहन प्रिया दत्त और एक दोस्त के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। जांच के बाद पता चला कि उनके दाएं फेफड़े में हवा की सप्लाई ठीक तरह से नहीं हो रही है। इसके बाद सीटी स्कैन किया गया, जिसमें ये पता चला कि उनके फेफड़े में फ्लूइड जमा है और घाव भी है।
इसके बाद संजय दत्त से कहा गया कि यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन, टीबी या फिर कैंसर हो सकता है। करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला गया और उन्हें दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। इसके बाद संजय दत्त के फ्लूइड को जांच के लिए भेजा गया था।
संजय दत्त के फ्लूइड की जांच में पता चला कि उसमें कैंसर सेल्स थीं। इसके बाद इस बात की पुष्टि कर दी गई कि संजय दत्त को लंग कैंसर है। एक काउंसलिंग सेशन के बाद संजय दत्त को उनकी बीमारी के बारे में बता दिया गया।
इसके बाद संजय दत्त को एक ऑन्कोलोजिस्ट के पास भेजा गया, जिसने उनसे कहा वे जहां चाहें, वहां इसका इलाज करा सकते हैं। चाहें तो विदेश भी जा सकते हैं। इसका एकमात्र इलाज कीमोथेरेपी है। इस केस में सर्जरी नहीं की जा सकती, क्योंकि यह चौथी स्टेज का कैंसर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।