- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 10 साल डेटिंग के बाद पॉलीटीशियन के बेटे ने की थी एक्ट्रेस से शादी, पिता को मंजूर नहीं था रिश्ता
10 साल डेटिंग के बाद पॉलीटीशियन के बेटे ने की थी एक्ट्रेस से शादी, पिता को मंजूर नहीं था रिश्ता
| Published : Feb 03 2020, 04:24 PM IST / Updated: Feb 06 2020, 09:35 PM IST
10 साल डेटिंग के बाद पॉलीटीशियन के बेटे ने की थी एक्ट्रेस से शादी, पिता को मंजूर नहीं था रिश्ता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
आपको बता दें कि रितेश-जेनेलिया ने 10 साल डेटिंग के बाद 2012 में शादी की थी। रितेश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे विलासराव देशमुख के बेटे हैं।
29
रितेश के पिता विलासराव देखमुख को यह रिश्ता पसंद नहीं था। वहीं रितेश भी जेनेलिया को बेइंतहा प्यार करते थे। आखिरकार रितेश के पिता को उनके प्यार के आगे झुकना पड़ा और वे इस रिश्ते के लिए मान गए।
39
रितेश- जेनेलिया की पहली मुलाकात फिल्म के शूटिंग सेट पर हुई थी। रितेश के पिता उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। इसलिए जेनेलिया को लगा कि रितेश भी नेता ही होंगे, लेकिन जब वे उनसे मिलीं और उन्होंने अपने परिवार वालों के प्रति उनके दिल में सम्मान देखा तो वे बहुत प्रभावित हुईं।
49
दोनों देर रात को कॉफी हाउस में मिलते और घंटों बतियाते। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों करीब दस साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
59
दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को लगभग 10 साल तक डेट किया। जिसके बाद दोनों ने फैमिली की रजामंदी से शादी की थी।
69
रितेश ने एक इंटरव्यू में बताया था- उन्हें जेनेलिया की मजबूत याददाश्त सबसे बेकार लगती है। उन्हें हर बात याद रहती है। कब उन्होंने क्या कहा था।
79
जेनेलिया को रितेश की सबसे खराब आदत लगती है उनका हर समय बिजी रहना। वे कहती हैं कि रितेश खुद को हर समय बिजी दिखाने की कोशिश करते हैं।
89
रितेश ने जेनेलिया के साथ भी फिल्मों में काम किया है। दोनों ने साथ 'तुझे मेरी कसम'(2003), 'मस्ती'(2004), 'तेरे नाल लव हो गया'(2012) और 'लय भारी'(2014) जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली।
99
नवंबर 2014 में जेनेलिया ने अपने पहले बेटे रियान को जन्म दिया था और जनवरी साल 2016 में दूसरे बेटे को जन्म दिया।