- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सैफ अली खान ने परिवार संग मनाया 52वां जन्मदिन, देखें घर के अंदर की तस्वीरें
सैफ अली खान ने परिवार संग मनाया 52वां जन्मदिन, देखें घर के अंदर की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
इस तस्वीर में (दाएं से बाएं) कुणाल खेमू, सोहा अली खान, सैफ अली खान, तैमूर, इब्राहिम, सैफ की बहन सबा और पत्नी करीना कपूर खान नजर आ रहे हैं। सैफ के सबसे छोटे बेटे जेह करीना की गोद में हैं।
जन्मदिन पर सैफ को विश करते हुए करीना ने यह तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'दुनिया के सबसे अच्छे इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप हमेशा हर चीज को क्रेजी बना देते हो और यह तस्वीरें इस बात का प्रूफ हैं। मुझे कहना ही होगा कि आप मुझसे बेहतर पाउट कर लेते हैं।'
वही सैफ की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'हैपिएस्ट बर्थडे अब्बा जान। मैं हमेशा आपका पहला प्यार रहूंगी।' गौरतलब है कि सारा इन दिनों विदेश में है और इसी वजह से वे सैफ की बर्थडे पार्टी में नजर नहीं आईं।
वहीं सैफ को विश करते हुए बहन सोहा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे भाई (जो इंस्टाग्राम पर नहीं है)।' तस्वीरों में सैफ और सोहा जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। सैफ केक के मजे ले रहे हैं।
यह तस्वीर सैफ के बहनोई कुणाल खेमू ने शेयर की। उन्होंने लिखा, 'कभी समोसा कभी केक। हम हमेशा पता नहीं कैसे खाने के आस-पास ही पाए जाते हैं। बहुत सारी मजेदार बातें होना अभी बाकी हैं। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भाई जान।'
वहीं इस तस्वीर में सैफ, कुणाल और इब्राहिम किस्सी मुद्दे पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सैफ जल्द ही 'विक्रम वेधा' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्माें में नजर आएंगे।
और पढ़िए...
तरण आदर्श से जानिए आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने की 5 सबसे बड़ी वजह
100 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है Laal Singh Chaddha को, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर हुई ढेर