- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Salman Khan ही नहीं, इन 8 एक्टर्स को भी छूकर निकली है मौत, गंभीर हादसों में बाल बाल बचे ये Celebs
Salman Khan ही नहीं, इन 8 एक्टर्स को भी छूकर निकली है मौत, गंभीर हादसों में बाल बाल बचे ये Celebs
- FB
- TW
- Linkdin
हेमा मालिनी :
हेमा मालिनी (Hema Malini) भी गंभीर हादसे का शिकार हो चुकी हैं। मथुरा से जयपुर जाते समय नेशनल हाईवे पर उनकी गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में हेमा मालिनी की आंख के पास और चेहरे में गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, उनकी गाड़ी के एयरबैग ने गंभीर हादसे से बचा लिया था।
शाहरुख खान :
फिल्म कोयला की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बाल-बाल बचे थे। एक सीन में शाहरुख दौड़ते हैं और उनके पीछे हेलिकॉप्टर होता है। इस सीन में हेलिकॉप्टर शाहरुख के इतने करीब से गुजरा था कि वो उसके प्रेशर से गिर कर घायल हो गए थे। इसके अलावा एक और सीन में शाहरुख आग की लपटों में घिर गए थे। दोनों ही बार मौत उन्हें बेहद करीब से छूकर निकल गई।
प्रिटी जिंटा :
प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) एक बार श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान उनके बेहद नजदीक एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें वो बाल-बाल बच गई थीं। इसके अलावा एक बार जब वो थाईलैंड में वेकेशन पर थीं तभी सुनामी आ गई थी। हालांकि, प्रिटी को दोनों बार मौत करीब से छूकर निकल गई।
अमिताभ बच्चन :
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में पेट में बुरी तरह चोट लगी थी। उन्हें 60 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। इसी दौरान उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ी और जल्दबाजी में उन्हें किसी हेपेटाइटिस बीमारी से संक्रमित शख्स का खून चढ़ा दिया गया था, जिसका दंश बिग बी आज भी भोग रहे हैं।
सैफ अली खान :
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन करने में पत्थर लग गया था। यह पत्थर उन्हें इतनी तेजी से लगा कि सिर फट गया था। हादसे के फौरन बाद सैफ को अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां उन्हें 100 टांके लगाने पड़े थे।
सनी लियोनी :
2017 में सनी (Sunny Leone) ने एक प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचने की खबर बताई थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था- हमारा प्लेन बस क्रैश ही होने वाला था और अब हम सब महाराष्ट्र में किसी सुनसान इलाके में हैं। दरअसल, प्लेन के पायलट ने हालत को काबू में कर लिया था और उसकी सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई थी।
जॉन अब्राहम :
जॉन अब्राहम (John Abraham) जब फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' की शूटिंग कर रहे थे तो उस वक्त अनिल कपूर ने 1.5 फीट की दूरी से एक ब्लैंक बुलेट चलाई थी। इस फायरिंग से जोरदार धमाका हुआ। अच्छा रहा कि गोली जॉन अब्राहम की गर्दन के बाईं ओर से निकल गई।
ऋतिक रोशन :
फिल्म कृष की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) बिल्डिंग से लगे तार के सहारे लटक रहे थे तभी तार टूट गया। ऐसे में ऋतिक रोशन 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर गंभीर हादसे का शिकार हो सकते थे, लेकिन शूटिंग के दौरान किए गए सेफ्टी मेजर की वजह से वो बच गए।
ये भी पढ़ें-
Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात
Roundup 2021: साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का रहा जलवा, Salman Khan-Akshay Kumar को भी पछाड़ा
पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां
होने वाली बहू Alia Bhatt संग तो Neetu Singh ने मनाया क्रिसमस लेकिन अपनी फैमिली के जश्न से रही गायब