- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 30 साल पहले बॉलीवुड आई थी सलमान खान की ऑनस्क्रीन पत्नी, फिल्मों से दूर अब कर रही 2 बेटों को परवरिश
30 साल पहले बॉलीवुड आई थी सलमान खान की ऑनस्क्रीन पत्नी, फिल्मों से दूर अब कर रही 2 बेटों को परवरिश
- FB
- TW
- Linkdin
शीबा ने 1991 में फिल्म ये आग कब बुझेगी से बॉलीवुड में कदम रखा था। कई सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बावजूद वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई। वे आखिरी बार 2015 में आई फिल्म हम बाजा बजा देंगे में नजर आई थी।
बता दें कि सलमान खान अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन उनके साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली कई एक्ट्रेसेज अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। सलमान के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में उनकी पत्नी का रोल निभाने वाली शीबा भी काफी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है।
शीबा ने प्यार का साया, मिस्टर बॉन्ड. हम है कमाल के, तीसरा कौन, सुरक्षा, रावण राज, कालिया, जियो शान से, मेरी प्रतिज्ञा, दम जैसी फिल्मों में काम करने वाली शीबा का जलवा बॉलीवुड में नहीं चला।
हालांकि, फिल्में छोड़ने के बाद शीबा ने वापसी की और उन्होंने कुछ टीवी शोज में काम किया। लेकिन वे छोटे पर्दे पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
बता दें कि शीबा का जन्म मुंबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। हिंदी के साथ ही शीबा कई पंजाबी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
करियर के शुरुआती दिनों में ही शीबा ने फिल्ममेकर आकाशदीप से 1996 में शादी कर ली थी। दोनों की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी। वहीं, आकाशदीप, शीबा की दो फिल्मों के निर्देशक भी रह चुके हैं।
बता दें कि शीबा के दो बेटे हैं ह्दय और भविष्य। शीबाा के पति आकाशदीप डायरेक्टर के साथ एक्टर भी हैं जो 2016 में आई फिल्म 'संता-बंता' में नजर आए थे।
शीबा फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी स्टाइलिश फोटो और फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं।