- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 25 सालों से आखिर कहां है 'सनम बेवफा' की एक्ट्रेस, आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थी सलमान की ये हीरोइन
25 सालों से आखिर कहां है 'सनम बेवफा' की एक्ट्रेस, आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थी सलमान की ये हीरोइन
मुंबई। सलमान खान के साथ फिल्म 'सनम बेवफा' (Sanam Bewafa) में नजर आई लीड एक्ट्रेस चांदनी लंबे समय से बॉलीवुड से गायब है। 30 साल पहले 1991 में सलमान (Salman Khan) के साथ डेब्यू करने के बाद चांदनी (Chandni) ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉलीवुड में वो अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं। इंडस्ट्री में सफलता न मिलने के बावजूद चांदनी को बॉलीवुड से इतना ज्यादा लगाव था कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का नाम करिश्मा और करीना रखा। आखिर अब कहां और किस हाल में है सनम बेवफा की एक्ट्रेस, जानते हैं इस पैकेज में।

चांदनी का असली नाम नवोदिता शर्मा है। हालांकि उन्हें अपना स्क्रीन नेम इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने असली नाम को छोड़ रियल लाइफ में भी अपना नाम चांदनी ही रख लिया। फिलहाल वे अमेरिका के ऑरलैंडो में डांस क्लासेस चलाती हैं।
दिल्ली की रहने वाली नवोदिता शर्मा ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो अपना नाम चांदनी रख लिया। चांदनी जब पढ़ाई कर रही थीं तो उसी दौरान उन्हें एक ऐड के जरिए मालूम हुआ कि डायरेक्टर सावन कुमार टाक अपनी नई फिल्म के लिए हीरोइन ढूंढ रहे हैं।
बस, फिर क्या था चांदनी उर्फ नवोदिता ने भी ऑडिशन के लिए फॉर्म भर दिया और किस्मत से सिलेक्ट भी हो गईं। बता दें कि इस फिल्म में लीड हीरो सलमान खान थे, जिनकी पहली ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
बाद में चांदनी और सलमान की यह फिल्म‘सनम बेवका’ के नाम से बनी और सुपरहिट हुई। फिल्म की कहानी से लेकर गाने और एक्टिंग सबकुछ लोगों को खूब पसंद आया। यहां तक कि फिल्म के गाने आज भी सुने जाते हैं।
चांदनी आखिरी बार 1996 में आई फिल्म 'हाहाकार' में नजर आईं। इसमें उन्होंने अमिता का रोल निभाया था। कुल मिलाकर चांदनी का फिल्मी करियर महज 5 साल का रहा। कहा जाता है कि बॉलीवुड में चांदनी के कामयाब ना हो पाने की एक वजह डायरेक्टर सावन कुमार के साथ साइन किया एक बॉन्ड था, जिसके चलते वो कई अच्छी फिल्में साइन नहीं कर पाईं।
हालांकि जब तक चांदनी का सावन कुमार से वो बॉन्ड खत्म हुआ, तब तक काफी देर हो चुकी थी। अपने 5 साल लंबे करियर में चांदनी ने करीब 10 फिल्मों में काम किया। लेकिन सनम बेवफा और हिना को छोड़ उनकी और कोई फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई।
जब फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो चांदनी ने 1996 में अमेरिका के रहने वाले सतीश शर्मा से शादी कर ली और विदेश में जा बसीं। अब चांदनी अमेरिका के ऑरलैंडो में एक डांस एकेडमी चलाती हैं। चांदनी के डांस स्टूडियो का नाम C स्डूडियो है, जहां वो लोगों को इंडियन डांस सिखाती हैं।
चांदनी की ये डांस एकेडमी काफी फैमस है। कुछ साल पहले उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। चांदनी की डांस एकेडमी के बच्चे कई इंटरनेशनल डांस कॉम्पिटीशन में भी हिस्सा भी ले चुके हैं। शादी के बाद चांदनी दो बेटियों की मां हैं। उन्होंने अपनी बेटियों के नाम कपूर खानदान की करिश्मा और करीना पर लिखे हैं।
चांदनी ने अपने करियर में 'हिना' (1991), 'उमर 55 की दिल बचपन का' (1992), 'जान से प्यारा' (1992), '1942 : ए लव स्टोरी' (1993), 'जय किशन' (1994), 'इक्के पे इक्का' (1994), 'आजा समन' (1994), 'मि. आजाद' (1994), 'हाहाकार' (1996) में काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।