- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अंदर से ऐसा दिखता है SRK का 200 Cr का बंगला, बेटे की रिमांड के बाद शाहरुख के 'मन्नत' की भी हो सकती है तलाशी
अंदर से ऐसा दिखता है SRK का 200 Cr का बंगला, बेटे की रिमांड के बाद शाहरुख के 'मन्नत' की भी हो सकती है तलाशी
मुंबई। ड्रग्स मामले में गिरफ्ताार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कोर्ट ने फिलहाल जमानत नहीं दी है। आर्यन को अब 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड में भेज दिया गया है। वहीं, ड्रग्स पार्टी केस सिलसिले में NCB अब शाहरुख के बंगले 'मन्नत' पर भी छापामार कार्रवाई कर सकती है। दरअसल, ऐसा कानूनी प्रावधान है कि अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है तो उसके घर की तलाशी ली जा सकती है। बता दें कि शाहरुख बांद्रा के बैंडस्टैंड में समंदर किनारे जिस बंगले में रहते हैं, उसकी कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जानें क्या है मन्नत की खासियत..

बता दें कि शाहरुख खान जब मुंबई आए तो उनके पास सिर छुपाने तक की जगह नहीं थी। ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर विवेक वासवानी ने उन्हें अपने घर में पनाह दी थी और काफी दिनों तक शाहरुख उनके घर पर ही रहे थे। इसके बाद वे किराए के घर में रहे।
हालांकि, आज की तारीख में शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं। उनके पास 'मन्नत' जैसा लग्जीरियस बंगला है। वैसे, मुंबई में 'अमृत' शाहरुख का पहला घर है जहां वो शुरुआत में पत्नी गौरी के साथ रहा करते थे। हालांकि जब शाहरुख के पास पैसे आ गए तो वो यहां से शिफ्ट हो गए थे।
शाहरुख ने मन्नत को 1995 में 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था। आज इसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है। पूरी तरह व्हाइट मार्बल से बने इस बंगले को शाहरुख ने भाई खोरशेद भानू संजना ट्रस्ट से लीज पर खरीदा था।
शाहरुख खान 6000 स्क्वेयर फीट में फैले इस बगंले में पत्नी गौरी और तीनों बच्चों के साथ रहते हैं। इसमें पांच बेडरूम हैं। मल्टीपल लिविंग एरिया, एक जिम और लाइब्रेरी है। मन्नत में फैमिली के लिए प्राइवेट अपार्टमेंट्स भी हैं।
शाहरुख के बंगले 'मन्नत' का इंटीरियर खुद पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। इसे डिजाइन करने में गौरी को चार साल से भी ज्यादा समय लगा था। चार साल तक चले इसके रिनोवेशन के बाद ही इसे मन्नत नाम दिया गया।
मन्नत को बनाते समय ही इंटीरियर को क्लासिक लुक दिया गया। घर का दरवाजा खोलते ही आपको क्लासिक बंगला देखने को मिलता है। इसकी सेटिंग ड्रामेटिक और मूड़ी है। यह बंगला कभी 'विला विएना' के नाम से जाना जाता था। इस बंगले के मालिक मुंबई की आर्ट दुनिया में एक बड़ा नाम रखने वाले गुजरात के पारसी किकू गांधी थे।
किकू गांधी मुंबई के प्रतिष्ठित ‘शिमॉल्ड आर्ट गैलरी’ के संस्थापक भी रहे हैं। मन्नत के बगल में ही एक और बंगला है, जिसे किकी मंजिल कहा जाता है। यहां किकू गांधी के माता-पिता रहते थे।
इतना ही नहीं, किकू गांधी का जन्म भी इसी बंगले में हुआ था, जहां अब शाहरुख खान रहते हैं। ये दोनों बंगले अगल-बगल में ही हैं और इनके बीच सिर्फ एक दीवार का फर्क है।
शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके मन में इस घर को खरीदने की इच्छा तब जागी थी जब वो फिल्म 'यस बॉस' की शूटिंग कर रहे थे।
बाहर से कुछ ऐसा दिखता है शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत'। इसके ठीक सामने समंदर है। बता दें कि शाहरुख के मन्नत में ही फिल्म 'तेजाब' के एक गाने की शूटिंग हुई थी, जिसमें अनिल कपूर और माधुरी ने काम किया है।
ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..
ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर
ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर
ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।