- Home
- Entertainment
- Bollywood
- विदेश की सबसे खतरनाक जगह पर शूट हुए Pathaan के हाई एक्शन सीन्स, 6 PHOTOS में देखें पूरा नजारा
विदेश की सबसे खतरनाक जगह पर शूट हुए Pathaan के हाई एक्शन सीन्स, 6 PHOTOS में देखें पूरा नजारा
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बंटोर रही हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है वैसे-वैसे इसको लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज देखा जा रहा है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद फैन्स का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के जबरदस्त बाइक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग साइबेरिया की जमी हुई झील बैकाल पर की गई। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इस खतरनाक जगह पर शूट होने वाली पठान पहली हिंदी फिल्म हैं। खबरों की मानें तो पठान यशराज फिल्म्स की ऐसी फिल्म होगी, जिसमें दिखाए गए एक्शन सीक्वेंस पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखने मिले होंगे। निर्माता आदित्य चोपड़ा ( Aditya Chopra) और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की प्लानिंग इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की। नीचे पढ़ें साइबेरिया की जमी हुई झील बैकाल पर कैसे की शाहरुख खान ने एक्शन सीन्स की शूटिंग...

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात खुलासा किया कि पठान में जिस तरह से हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स शूट हुए है, वो फिल्म देखने वालों में एक अलग ही जोश भर देंगे।
उन्होंने बताया- हमने प्लान किया कि पठान के जरिए हम इंडियन ऑडियंस को सिनेमाघरों में ऐसे एक्शन सीन्स दिखाएंगे, जो एक्शन से कई ज्यादा एक्शन लिए हुए होंगे।
सिद्धार्थ आनंद ने बताया- हमने साइबेरिया की जमी हुई बैकाल झील पर हाई स्पीड बाइक चेज सीक्वेंस शूट किया है। इस हाई रिस्क सीक्वेंस को शूट करने के लिए जरूरी उपकरणों को हमें मास्को से मंगवाना पड़ा था।
उन्होंने बताया- हमने जमी हुई बर्फ और कड़कड़ाती ठंड में मोस्ट विज़ुअली चेज सीक्वेंस की शूटिंग की। मुझे उम्मीद है कि यह सीक्वेंस लोगों को अपनी सीट से कूदने पर मजबूर कर देगा।
बता दें कि पठान आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।
भारत में पठान की एडवांस बुकिंग की डेट सामने आ गई है। रिपोर्टस की मानें तो फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग रिलीज से 5 दिन पहले यानी 20 जनवरी से ही शुरू की जाएगी। मेकर्स फिल्म के एक्साइटमेंट को बढ़ाना चाहते हैं, इसलिए ऐसी प्लानिंग की है।
ये भी पढ़ें
8 PHOTOS: 17 साल पुराने पापा के फॉर्महाउस पर 7 फेरे लेगी सुनील शेट्टी की बेटी, इस दिन बनेगी दुल्हन
प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स
Pathaan के क्लाइमैक्स का खुलासा, जॉन अब्राहम नहीं तो क्या ये है शाहरुख खान की फिल्म का मेन विलेन?
बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।