- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celebs Spotted: बिन मेकअप यूं नजर आई शाहरुख खान की पत्नी गौरी, चेहरे पर गॉगल और हाथ में दिखी बोतल
Celebs Spotted: बिन मेकअप यूं नजर आई शाहरुख खान की पत्नी गौरी, चेहरे पर गॉगल और हाथ में दिखी बोतल
- FB
- TW
- Linkdin
बुधवार को अपने मुंबई स्थित डिजाइनर स्टोर के बाहर नजर आईं शाहरुख खान की पत्नी गौरी। गौरी ने लॉकडाउन के दौरान शाहरुख के ऑफिस 'रेड चिलीज' को नए सिरे से डिजाइन किया था।
कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और डायरेक्टर शशांक खेतान बुधवार को बांद्रा में डांस क्लास के बाहर नजर आए। बता दें कि कियारा आडवाणी हाल ही में फिल्म शेरशाह में नजर आई थीं।
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग हाल ही में गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में हुई। इस दौरान सेट पर पोज देतीं शो की कंटेस्टेंट रहीं महक चहल। महक चहल कभी अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल के साथ रिलेशन में थीं।
दिशा परमार बुधवार को पति राहुल वैद्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान दिशा जहां ब्लैक आउटफिट में दिखीं तो वहीं उनके पति राहुल ग्रीन ट्रैक सूट में नजर आए।
सोनाक्षी सिन्हा बुधवार को अंधेरी स्थित MAD स्टूडियो पहुंचीं। इस दौरान सोनाक्षी व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं। सोनाक्षी ने सिर पर कैप लगा रखी थी।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बुधवार को खार स्थित अपने जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान जाह्नवी ने ब्लू पैंट और व्हाइट शर्ट कैरी की थी। हालांकि जाह्नवी ने अपने फेस को मास्क से कवर कर रखा था।
खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग हाल ही में गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में हुई। इस दौरान शो की कंटेस्टेंट रहीं सना मकबूल भी नजर आईं। सना इस दौरान रेड कलर की ड्रेस में पोज देती दिखीं।
एक्टर राहुल बोस बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किए गए। राहुल बोस लंबे समय बाद नजर आए हैं। बता दें कि राहुल बोस फिल्म चमेली में करीना कपूर के साथ काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी
ये भी पढ़ें- खुले बाल और बिना मेकअप करीना कपूर बिकिनी में पोज देने में थी बिजी, उधर बेटा 1 चीज को लेने कर रहा था जिद
ये भी पढ़ें- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में