- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'बूंद बूंद से सागर भरता है', अक्षय के बाद मदद के लिए आगे आईं शिल्पा शेट्टी, दान किए लाखों रुपए
'बूंद बूंद से सागर भरता है', अक्षय के बाद मदद के लिए आगे आईं शिल्पा शेट्टी, दान किए लाखों रुपए
मुंबई. कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस वायरस के चलते लगातार मरने वाले और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की मदद करने के लिए सरकार के राहत कोष में सेलेब्स राशि जमा करा रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान किए थे।
16

अब शिल्पा शेट्टी ने भी 21 लाख रुपए डोनेट किए हैं। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर लोगों इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'इंसानियत के लिए, देश के लिए, अपने उन साथियों के लिए जिन्हें मदद की जरूरत है, यही समय है कि हम उनके लिए कुछ कर सकें।'
26
शिल्पा ने 21 लाख रुपए दान में देते हुए कहा कि सागर में एक-एक बूंद का महत्व होता है। इसलिए आपसे जितना भी बन पड़े उतनी मदद करें। तभी इस समस्या से जल्दी निपटा जा सकता है।
36
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट के साथ सरकार का डोनेशन अकाउंट डिटेल्स भी शेयर की है। एक्ट्रेस के इस नेक काम की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
46
शिल्पा शेट्टी के अलावा कॉमेडियन और एंकर मनीष पॉल ने भी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में 20 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने लिखा- 'मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं अपनी सेविंग्स में से 20 लाख रुपए पीएम केयर्स फंड में दे रहा हूं। हम सभी को इसमें सहयोग देने की जरूरत है। जय हिंद।'
56
बता दें, अक्षय कुमार, सलमान खान, जावेद अख्तर और राजकुमार राव ने फंड के लिए दान दिया है। जहां एक तरफ चैरिटी की रकम ना बताने के लिए राजकुमार राव की तारीफ की जा रही है।
66
वहीं दूसरी तरफ चैरिटी के लिए फंड ना देने के लिए सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की आलोचना भी की जा रही है।
Latest Videos