- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था सूरमा भोपाली का दिल, बेटे की नाराजगी के बाद भी की थी शादी
जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था सूरमा भोपाली का दिल, बेटे की नाराजगी के बाद भी की थी शादी
मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' (Sholay) में 'सूरमा भोपाली' (Soorma Bhopali) का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीप की आज (8 जुलाई) फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी है। जगदीप ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 1953 में आई फिल्म 'दो बीघा जमीन' से मिली थी, जिसमें उन्होंने लल्लू उस्ताद का रोल किया था। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो जगदीप ने तीन शादियां की हैं।

उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी पत्नी का नाम सुघरा बेगम और तीसरी पत्नी का नाजिमा है। तीन बीवियों से जगदीप के 6 बच्चे हैं। पहली पत्नी नसीम बेगम से उनके तीन बच्चे हुए, जिनके नाम हुसैन जाफरी, शकीरा शफी और सुरैया जाफरी हैं।
इसके बाद दूसरी पत्नी सुघरा बेगम से जगदीप के दो बेटे हुए। बड़े जावेद जाफरी और छोटे नावेद जाफरी। जावेद और नावेद दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं।
जगदीप की तीसरी पत्नी का नाम नाजिमा है, जिससे उनके एक बेटी मुस्कान हुई। तीसरी पत्नी नाज़िमा उम्र में जगदीप से 33 साल छोटी हैं। कहा जाता है कि इस शादी से उनके बेटे जावेद जाफरी भी काफी नाराज हुए थे।
दरअसल, जगदीप के दूसरे बेटे नावेद को देखने लड़की वाले आए थे, लेकिन नावेद ने यह कहते हुए शादी से मना कर दिया कि फिलहाल वो करियर पर फोकस कर रहे हैं। इसी बीच, जिस लड़की से नावेद की शादी होने वाली थी, उसकी बहन पर जगदीप का दिल आ गया और उन्होंने उसे अपनी तीसरी पत्नी बना लिया।
जगदीप और नाजिमा की बेटी का नाम मुस्कान है। खास बात ये है कि मुस्कान अपने कजिन भाई यानी कि जावेद जाफरी के बड़े बेटे मीजान से भी 6 महीने छोटी हैं।
वहीं, जगदीप के बड़े बेटे जावेद जाफरी के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटे मीजान जाफरी और अब्बास जाफरी और एक बेटी अलाविया जाफरी हैं। मीजान जाफरी ने 2019 में आई फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार थे। फिल्म में मीजान के अपोजिट शर्मिन सहगल ने काम किया है।
29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में जन्में जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'अफसाना' से की थी।
इसके बाद चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही उन्होंने 'लैला मजनूं' में काम किया। जगदीप ने कॉमिक रोल बिमल रॉय की फिल्म 'दो बीघा जमीन' से करने शुरू किए थे। जगदीप ने कई फिल्मों में कॉमिक किरदार निभाए हैं। हालांकि फिल्म 'शोले' में उनके किरदार सूरमा भोपाली को लोग अब तक नहीं भूले हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।