- Home
- Entertianment
- Bollywood
- भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी, जानिए 'शोले' के अलावा कौन-कौनसी फ़िल्में हैं शामिल
भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी, जानिए 'शोले' के अलावा कौन-कौनसी फ़िल्में हैं शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI)की ओर से हाल ही में एक पोल कराया गया। इसके अंतर्गत भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची जारी की है। यह सीक्रेट पोल था, जिसके लिए FIPRESCI-इंडिया के 30 सदस्यों ने गोपनीय तरीके से वोट दिया और सबसे ज्यादा वोट के आधार पर देश की सबसे बेहतरीन 10 फिल्मों की सूची बनाई गई है, जो इस प्रकार है...
| Published : Oct 21 2022, 09:55 PM IST / Updated: Oct 21 2022, 09:56 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी बांग्ला फिल्म 'पाथेर पांचाली' इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 1955 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुबीर बनर्जी, कानू बनर्जी और करुणा बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
दूसरे स्थान पर भी बंगाली फिल्म 'मेघे ढाका तारा' है, जो 1960 में रिलीज हुई थी। ऋतिक घटक के निर्देशन वाली इस फिल्म में सुप्रिया चौधरी, अनिल चटर्जी और गीता घटक की अहम भूमिका थी।
तीसरे स्थान पर हिंदी फिल्म 'भुवन शोम', जिसका निर्देशन मृणाल सेन ने किया था। उत्पल दत्त और सुहासिनी मुले स्टारर यह फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी।
1981 में आई मलयालम फिल्म 'एलिपथायम' भारत की चौथी सबसे बेहतर फिल्म है। करमना जनार्दन नायर और शारदा स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन अदूर गोपालकृष्ण ने किया था।
गिरीश कासरवल्ली के डायरेक्शन में बनी कन्नड़ फिल्म 'घटाश्रद्धा' पांचवी सबसे बेहतर फिल्म है, जिसमें मीना कुत्तप्पा, अजीत कुमार और नारायण भट की महत्वपूर्ण भूमिका थी। यह फिल्म 1977 में पर्दे पर आई थी।
1973 में रिलीज हुई फिल्म 'गर्म हवा' भी इस लिस्ट में शामिल है। बलराज सहनी, फारुक शेख स्टारर इस फिल्म का निर्देशन एम. एस. सत्यु ने किया था।
7वें नंबर पर बंगाली फिल्म 'चारुलता' है, जिसका डायरेक्शन सत्यजीत रे ने किया था। 1964 में आई इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी और माधवी मुखर्जी लीड रोल में थे।
अनंत नाग, शबाना आजमी, साधू मेहर और प्रिया तेंदुलकर स्टारर फिल्म 'अंकुर' 8वीं सबसे बेहतर फिल्म है, जिसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी।
गुरु दत्त, माला सिन्हा और वहीदा रहमान स्टारर 'प्यासा' लिस्ट में 9वें नंबर पर है। 1957 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन गुरु दत्त ने ही किया था।
रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी 'शोले' 10वीं सबसे बेहतरीन इंडियन फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी।
और पढ़ें...
12 साल की बच्ची के साथ 45 साल के मीका सिंह का रोमांटिक वीडियो वायरल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
'तारक मेहता...' में हो वापस लौट रहे हैं पुराने टप्पू? भव्य गांधी ने चुप्पी तोड़ते हुए बता दी सच्चाई
'KGF' का रिकॉर्ड तोड़ेगी सिर्फ 16 करोड़ रुपए में बनी 'कांतारा', 'PS1' को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंची