- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sidhu Moose Wala अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति , आलीशान हवेली से लेकर लग्जरी कारों तक के थे मालिक
Sidhu Moose Wala अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति , आलीशान हवेली से लेकर लग्जरी कारों तक के थे मालिक
एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से न केवल पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री, बल्कि देश की देश की तमाम फिल्म इंडस्ट्रीज में मातम पसरा हुआ है। 28 साल के मूसेवाला के फैन्स उदास हैं तो बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे उनका दुखद अंत बता रहे हैं। सिद्धू ने इस छोटी सी उम्र में नाम, शोहरत, रुतबा सब कमाया, जो अब सिर्फ उनकी फैन्स की यादों में ही रह जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मूसेवाला अपनने पीछे करोड़ों रुपए की संपत्ति छोड़ गए हैं, जिसमें उनकी लग्जरी गाड़ियां और हवेली तक शामिल हैं। नीचे की स्लाइड्स में जानिए आखिर कितनी संपत्ति थी मूसेवाला के पास....

पंजाब सेलिब्रिटीज डॉट कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो मूसेवाला के पास करीब 7-8 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। हालांकि, कई अन्य रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति लगभग 30 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।
सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। नामांकन के समय उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए एक एफिडेबिट फाइल किया था। मूसेवाला ने इस एफिडेबिट में अपनी ज्वैलरी, नकदी के साथ-साथ लग्जरी कारों की भी जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया था कि उनके पास 5 लाख रुपए की नगद राशि के साथ-साथ 18 लाख रुपए की ज्वैलरी भी है। उन्होंने अपने बैंक खाते में 5 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी दी थी। साथ ही ज़मीन के बारे में भी बताया था और लिखा था कि उनके पास 8 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।
अपने हलफनामे में मूसेवाला ने बताया था कि उनके पास जीप और टाटा फॉरच्यूनर कारें हैं। वैसे सोशल मीडिया पर उनकी फोटो देखें तो पाते हैं कि मूसेवाला के पास ब्लैक एंड व्हाइट कलर की रेंज रोवर कार भी थी।
मूसेवाला ने अपने पैतृक गांव मूसा में एक हवेली भी बनाई थी, जिसे वे महल कहते थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मूसेवाला का कनाडा में भी एक घर है।
बताया जाता है कि गानों के अलावा सिद्धू मूसेवाला की कमाई नाइट क्लब्स और लाइव शोज में परफॉर्मेंस से होती थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मूसेवाला नाइट क्लब में गाने के लिए 6-8 लाख रुपए चार्ज करते थे। जबकि स्टेज पर लाइव परफॉर्म करने के लिए उनकी फीस 15-20 लाख रुपए होती थी।
और पढ़ें...
सिद्धू मूसेवाला के 'हत्यारे' से अक्षय कुमार को दिलाई जान से मारने की धमकी, पंजाबी एक्टर गिरफ्तार
Sidhu Moose Wala की तरह ही हुई थी पंजाब के इस 28 साल के सिंगर की हत्या, उम्र, वजह, तरीका, सब एक जैसा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।