- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मारपीट करता था पति तो घर से भागकर बनीं एक्ट्रेस, 50 हजार रुपए में आइटम नंबर करके लगा देती थीं परदे पर आग
मारपीट करता था पति तो घर से भागकर बनीं एक्ट्रेस, 50 हजार रुपए में आइटम नंबर करके लगा देती थीं परदे पर आग
एंटरटेनमेंट डेस्क. आज हम बात करेंगे एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसकी कहानी जितनी दुखदायी रही, मौत उससे भी ज्यादा दर्दनाक तरीके से हुई। हैरानी की बात तो यह है कि यह कोई फ्लॉप एक्ट्रेस नहीं थी बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक थी जो अपने दम पर फिल्म हिट कर देती थी। जी हां, आज हम बात करने जा रहे हैं साउथ सायरन कही जाने वालीं एक्ट्रेस सिल्क स्मिता (Silk Smitha) की जिनके नाम मात्र 4 साल में 250 और 17 साल में 450 फिल्में करने का रिकॉर्ड था। 80 के दशक में सिल्क की बोल्डनेस के चर्चे सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में छाए हुए थे। आज यानि 23 सितंबर को सिल्क की पुण्यतिथि पर हम बात करेंगे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
चौथी कक्षा में ही छोड़ना पड़ा स्कूल
सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में हुआ था। सिल्क का असली नाम विजयलक्ष्मी वदलपति था। आर्थिक तंगी के कारण सिल्क को चौथी कक्षा के बाद ही स्कूल छोड़ना पड़ा। फिर उनकी शादी भी जल्दी कर दी गई।
पति और ससुराल वाले करते थे पिटाई
इस शादी में एक्ट्रेस बिल्कुल खुश नहीं थीं और उनका पति उन्हें खूब पीटता था। पति के अलावा उनकी सास-ननद भी उन्हें मारा करती थीं। इन सबसे परेशान होकर सिल्क ने घर छोड़ दिया और भागकर सीधा चेन्नई पहुंच गई। यहां पर आकर वह एक्ट्रेस बनने के सपने देखने लगी थीं।
टच अप आर्टिस्ट से एक्ट्रेस का सफर
इंडस्ट्री में सिल्क स्मिता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टचअप आर्टिस्ट की थी। इसी दौरान उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने लगे और देखते ही देखते वे फिल्मों में आइटम नंबर करने लगीं। इस दौरान सिल्क की बोल्डनेस और हॉट अदाओं ने उन्हें खूब काम दिलाया और कुछ समय बाद सिल्क को लगातार फिल्में मिलने लगीं।
सभी 5 दक्षिण भारतीय भाषाओं में की फिल्में
सिल्क ने 'जस्टिस राजा', 'माफिया', 'वंडीचक्करम', 'लॉकअप डेथ' और कर्मा समेत कई फिल्मों में आइटम नंबर किए। वहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में आई कन्नड़ फिल्म 'बेदी' से की थी। फिल्म 'वंडीचक्करम' से सिल्क को पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने सभी पांच दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्में कीं। मात्र 17 साल के अपने फिल्मी करियर में ही 450 से ज्यादा फिल्मों में काम करके सिल्क ने तहलका मचा दिया था।
एक आइटम सॉन्ग के 50 हजार रुपए करती थीं चार्ज
80 से लेकर 90 के दशक तक सिल्क दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में अपने बोल्ड किरदारों के चलते प्रतिष्ठित नाम बन गईं। इस दौरान उन्होंने रजनीकांत, चिरंजीवी, शिवाजी गणेशन और कमल हासन जैसे दक्षिण के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। वे रोजाना कम से कम तीन शिफ्ट में काम करती थीं और उस वक्त एक आइटम सॉन्ग के लिए वह 50 हजार रुपए चार्ज करती थीं।
फिल्म में सिल्क का होना हिट होने की गारंटी था
सिल्क स्मिता न सिर्फ हिट फिल्में देती थीं बल्कि उनके बोल्ड लुक के लोग कायल थे। एक वक्त ऐसा था जब हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। फिल्म में सिल्क का होना उसके हिट होने की गारंटी माना जाता था। उनकी फिल्में और सभी आइटम सॉन्ग हिट होते थे।
एक जैसी फिल्में देखकर ऊबने लगे दर्शक
पर वो कहते है ना सफलता के साथ असफलता का भी एक दौर आता है और सिल्क इस दौर को संभाल नहीं पाईं। कई फिल्में करने के बाद 90 के दशक में सिल्क स्मिता के फैन्स उनसे ऊबने लगे थे। उनकी एक जैसी फिल्में अब लोग देखना पसंद नहीं कर रहे थे। एक्टिंग करियर को फ्लॉप होता देख सिल्क ने फिल्म प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया।
नुकसान के बाद आया डिप्रेशन का दौर
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म प्रोडक्शन में सिल्क को 2 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा जो कि उस वक्त के हिसाब से काफी बड़ी रकम थी। इस वजह से वे डिप्रेशन में चली गईं। वे निराश रहने लगीं और उन्हें शराब पीने की बुरी लत लग गई थी। शराब पीकर वह बाजार निकल जाया करती थीं और लोगों से लड़ाई कर लिया करती थीं।
आज तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी
आखिरकार 23 सितंबर, 1996 को सिल्क स्मिता पंखे से लटकी मिलीं। इस सुपरस्टार की ऐसी दर्दनाक मौत देखकर हर कोई हैरान रह गया था। हैरानी की बात यह है कि आजतक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझी। कुछ लोगों का मानना था कि उन्हें किसी ने मारा है।
सिल्क पर बनी 'द डर्टी पिक्चर' रही सबसे बड़ी हिट
सिल्क की जिंदगी पर वैसे तो तीन फिल्में बन चुकी हैं पर 2011 में रिलीज हुई 'द डर्टी पिक्चर' सबसे ज्यादा हिट रही। इस फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। इसके अलावा एक कन्नड़ फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और मलयालम फिल्म में सना खान ने सिल्क का रोल प्ले किया था।
ये खबरें भी पढ़ें...
ब्लू शॉर्ट ड्रेस में शनाया कपूर ने बिखेरा जलवा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने किया यह कमेंट