- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 34 साल का हो गया Anil Kapoor का ऑनस्क्रीन बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, इस फील्ड में है एक्टिव
34 साल का हो गया Anil Kapoor का ऑनस्क्रीन बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, इस फील्ड में है एक्टिव
मुंबई. 28 फरवरी, 1997 में आई डायरेक्टर राज कंवर (raj kanwar) की फिल्म जुदाई की रिलीज को 24 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में अनिल कपूर (anil kapoor), श्रीदेवी (sridevi) और उर्मिला मातोंडकर (urmila matondkar) ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लिवर और परेश रावल भी थे। 90 के दशक में यह फिल्म ब्वॉकबस्टर साबित हुई थी। ये फिल्म तेलुगु फिल्म शुभ लग्नम की हिंदी रीमेक थी। प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर की इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ओमकार कपूर (omkar kapoor) भी नजर आए थे। बता दें कि ओमकार ने श्रीदेवी और अनिल कपूर के बेटे का किरदार निभाया था। आज की बात करें तो ओमकार 34 साल के हो गए है और बेहद हैंडसम दिखते हैं।

ओमकार कपूर का जन्म 31 अक्तूबर, 1986 को मुंबई में हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में बतौर बाल कलाकार के तौर पर फिल्म मासूम से की।
इस फिल्म का गाना छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे... उस वक्त बहुत हिट हुआ था। साथ ही इसमें ओमकार का शरारती लुक लोगों को खूब पंसद आए थे। इस गाने से ओमकार काफी फेमस हुए थे।
ओमकार ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्में कीं। जुड़वा में उन्होंने सलमान खान के बचपन का रोल निभाया था। वहीं हीरो नंबर वन में गोविंदा के साथ दिखे।
ओमकार लंबे समय तक पर्दे से दूर रहे। उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म की फिर फिल्मों में लौटने के बारे में सोचा। अभिनय से पहले उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली, फराह खान और अहमद खान को असिस्ट किया है। इस दौरान वो लगातार ऑडिशन भी देते रहे।
बड़े होने के बाद ओमकार ने लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचानामा 2 से वापसी की। फिल्मों की बात करें तो ओमकार यू, मी और घर, झूठा कहीं का फिल्म में नजर आए।
ओमकार 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज फॉरबिडेन लव: अरेंज्ड मैरिज में नजर आए थे। ओमकार के बचपन और अभी के लुक में काफी बदलाव आ गया है। बचपन में शरारती से दिखने वाले ओमकार अब बेहद हैंडसम दिखते हैं।
बता दें कि ओमकार ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी शोज में ही काम किया है। उन्होंने सियासत, कौशिकी, ब्रम्हा, भूतपूर्वा में काम किया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।