- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Sunny Deol करते थे राजेश खन्ना की बीवी से बेइंतहा मोहब्बत, डिंपल की बेटियां बुलाती थी छोटे पापा
Sunny Deol करते थे राजेश खन्ना की बीवी से बेइंतहा मोहब्बत, डिंपल की बेटियां बुलाती थी छोटे पापा
- FB
- TW
- Linkdin
सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के बीच नजदीकियां फिल्म मंजिल-मंजिल (Manzil Manzil) के दौरान बढ़ी। ये मूवी 17 नवंबर, 1984 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को को नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने डायरेक्ट किया था।
बता दें कि सनी देओल की शादी बहुत जल्दी हो गई थी। शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने अमृता सिंह को डेट करना शुरू किया, हालांकि जब अमृता को पता चला कि वो पहले से शादीशुदा हैं तो दोनों का ब्रेकअप हो गया।
इस ब्रेकअप के बाद सनी देयोल बहुत अकेले हो गए थे। वहीं डिंपल कपाड़िया की राजेश खन्ना के साथ अनबन चल रही थी। इस दौरान दोनों नज़दीक आ गए ।
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी
सिजलिंग जोड़ी, डिंपल कपाड़िया और सनी देओल ने अर्जुन, मंजिल-मंजिल, आग का गोला, गुना और नरसिम्हा जैसी कई हिट फिल्में दी थीं। इन फिल्मोंं की शूटिंग के दौरान दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ने लगी थी।
डिंपल कपाड़िया और सनी देओल की लव स्टोरी लोगों की जुबान पर चढ़ चुकी थी। डिंपल, जो अपने पति राजेश खन्ना से अलग हो गई थी, अपने को - आर्टिस्ट सनी के साथ इतनी खुश थी कि उसकी बेटियों, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना ने सनी को 'छोटे पापा' कहना शुरू कर दिया था।
उस समय हर मीडिया में सनी और डिंपल के किस्से हुआ करते थे। डिंपल उस समय राजेश खन्ना से अलग हो गई थी, लेकिन उस समय तक दोनों ने तलाक के पेपर पर साइन नहीं किए थे। बावजूद इसके सनी को अक्सर डिंपल के साथ देखा जाता था।
और पढ़ें...
BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने शालीन और टीना को लताड़ा