- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मसूरी, देहरादून के अलावा जानें कहां शूट हुई The Kashmir Files, देखें फिल्म की On Location Photos
मसूरी, देहरादून के अलावा जानें कहां शूट हुई The Kashmir Files, देखें फिल्म की On Location Photos
मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बेस्ड मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने महज 6 दिन में ही 79 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को ज्यादातर उत्तराखंड और कश्मीर की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। यही वजह है कि फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है। मसूरी, देहरादून के अलावा इस जगह हुई शूटिंग..
| Published : Mar 17 2022, 02:40 PM IST / Updated: Mar 17 2022, 06:53 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में हुई है। मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है।
द कश्मीर फाइल्स में मसूरी की खूबसूरत लोकेशन के साथ ही देहरादून, चकराता के आसपास की लोकेशन भी दिखती है। भद्रा मंदिर की पहाड़ियों पर भी फिल्म के कई सीन फिल्माए गए हैं। इसके अलावा रजौली का इलाका भी फिल्म में दिखता है।
फिल्म में राधिका मेनन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी के मुताबिक, पूरी टीम घाटी में शूटिंग कर रही थी। आखिरी सीन शूट हो रहा था और तभी उनके और विवेक के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था।
पल्लवी जोशी के मुताबिक, फतवा जारी होने पर मैंने और विवेक ने फैसला किया था कि ये बात हम अपनी टीम से डिस्कस नहीं करेंगे। हम नहीं चाहते थे कि फतवे का असर टीम की परफॉर्मेंस पर पड़े। इसकी वजह से उनका फोकस अपने काम से हट सकता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट महज 12 करोड़ रुपए है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में ही अपने बजट से करीब 7 गुना कमाई कर ली है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं।
'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कई सालों तक रिसर्च की। उन्होंने करीब 700 लोगों के इंटरव्यू लिए और कश्मीर हिंदू पीड़ितों से जानकारी इकट्ठा कर कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है।
‘द कश्मीर फाइल्स’को अब तक कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और त्रिपुरा में भी फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है।
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है। कंगना रनोट के अलावा सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, यामी गौतम, अक्षय कुमार, आर माधवन, परेश रावल, परिणीति चोपड़ा और क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी फिल्म की तारीफ की है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को लेकर स्क्रिप्ट पर चर्चा करते डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री। बता दें कि इस फिल्म ने छठवें दिन की कमाई के मामले में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को भी पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें :
The Kashmir Files ही नहीं, कम बजट की इन 10 फिल्मों ने भी कमाई में गाड़े झंडे, बड़ी फिल्मों को चटा दी धूल
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott