- Home
- Entertianment
- Bollywood
- वरुण-नताशा के जैसे ही लकी हैं बॉलीवुड के ये 6 कपल भी, जिन्होंने पा लिया बचपन का प्यार
वरुण-नताशा के जैसे ही लकी हैं बॉलीवुड के ये 6 कपल भी, जिन्होंने पा लिया बचपन का प्यार
- FB
- TW
- Linkdin
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप
'विक्की डोनर', 'आर्टिकल 15' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों से सबके दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान खुराना ने बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की है। स्कूल के दिनों में दोनों साथ में पढ़ाई करते थे। उन दिनों से ही वो एक-दूसरे को चाहने लगे थे। एक-दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 2011 में शादी कर ली थी। (शादी- 2008 से अबतक)
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
ऋतिक रोशन ने करियर के शुरुआती दिनों में ही शादी कर ली थी। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे अपने बचपन के प्यार और फ्रेंड सुजैन खान से शादी की थी। एक्टर ने 2000 में 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और वो इसी से हिट हो गए थे। इसके हिट हो जाने के बाद ऋतिक ने उसी साल दिसंबर में सुजैन से शादी कर ली थी। हालांकि, अब दोनों का तलाक हो चुका है और वो अब एक-दूसरे से अलग रहते हैं। दोनों के दो बच्चे ह्रिधान और ह्रेहान रोशन है। (शादी- 2000–2014 तक।)
जायेद खान-मलाइका पारेख
जायेद खान भले ही फिल्मों में ज्यादा कमाल ना कर पाए हों, लेकिन अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो इसमें फतेह हासिल करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारेख के साथ शादी की है। दोनों की पहली मुलाकात 10वीं क्लास में हुई थी। बाद में दोनों हमेशा साथ रहने की ठान ली थी। (शादी- 2005 से अबतक)
इमरान खान-अवंतिका मलिक
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जो करता है वो ना ही जाति, धर्म, ऊंच, नीच, पैसा और उम्र कुछ नहीं देखता है। वो चाहे जो हो जाए दुनिया से लड़कर और उसके खिलाफ जाकर अपने प्यार को पाने की कोशिश करता है, कुछ लोग इसे पाने में सफल होते हैं तो कोई असफल। ऐसे ही सफल होने वाले एक्टर आमिर खान के भांजे हैं। उन्होंने धर्म की परवाह किए बिना ही बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी। पढ़ाई के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी और धीरे धीरे ये एक-दूसरे को चाहने लगे थे। हालांकि इनकी शादी में काफी उथल-पुथल इस वक्त देखने को मिल रही है। (शादी- 2011 से अबतक)
फरदीन खान-नताशी माधवानी
काफी समय से बड़े पर्दे से गायब एक्टर फरदीन खान ने भी बचपन की दोस्त के साथ ब्याह रचाया है। उनकी पत्नी का नाम नताशी माधवानी है। दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। बड़े होने पर फरदीन ने नताशा को प्रपोज किया और उन्होंने हां कर दी। इसके बाद कपल ने शादी कर ली थी। (शादी- 2005 से अब तक)
शाहरुख खान-गौरी खान
देश की राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले शाहरुख खान ने 1991 में गौरी खान से हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी। लेकिन, ये दोनों काफी पहले से एक-दूसरे को जानते थे। स्कूल टाइम में ही शाहरुख गौरी पर फिदा थे। हिम्मत करके प्रपोज किया, बात आगे बढ़ी और दोनों की शादी हो गई। आज 30 सालों के बाद भी दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे। (शादी- 26 अगस्त, 1991 से अब तक)