- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या होगा मां बनने जा रहीं आलिया के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स का हाल? 5 फिल्मों के जरिए दांव पर लगे हैं 500 करोड़ !
क्या होगा मां बनने जा रहीं आलिया के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स का हाल? 5 फिल्मों के जरिए दांव पर लगे हैं 500 करोड़ !
एंटरटेनमेंट डेस्क. कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि वे प्रेग्नेंट हैं। जहां एक ओर कई फैन्स और सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस खबर के सामने आने के बाद से कुछ फैन्स और फिल्ममेकर्स की चिंता बढ़ गई है। संभव हैं कि प्रेग्नेंसी के चलते आलिया के कुछ फ्यूचर प्रोजेक्ट्स अटक जाएं या उनमें देरी हो जाए। देखा जाए तो इन फिल्मों के जरिए उनके ऊपर 500 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं। जानिए मां बनने जा रहीं आलिया के पास इस वक्त कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स हैं और क्या है उनकी स्थिति...

1. ब्रह्मास्त्र - रिलीज के लिए तैयार
9 सितम्बर को आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे। आलिया और रणबीर बीते 5 साल से इस फिल्म पर जुटे हुए थे। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म पर 300 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं।
आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर आया पिता महेश भट्ट का रिएक्शन, मां और सासू मां भी फूली नहीं समा रहीं
2. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - शूटिंग जारी
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया, रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए आलिया अपनी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। इसमें दोनों के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे। फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी और अभी इसके तीसरे शेड्यूल की शूटिंग जारी है। खास बात यह है कि इस फिल्म को करण जौहर खुद डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में अनन्या पांडे, सारा अली खान और जान्हवी कपूर कैमियो रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए के आस पास है।
3. हार्ट ऑफ स्टोन- शूटिंग जारी
आलिया इस समय यूके में अपने डेब्यू हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' के लिए ही शूटिंग कर रही हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें उनके साथ गैल गैडोट और जेमी डोर्नन जैसे हॉलीवुड स्टार्स नजर आएंगे। आलिया ने मई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और माना जा रहा है कि वे इसे अगस्त तक पूरा कर लेंगी। वे इस स्पाई फिल्म में इंडो-अमेरिकन इंटेलिजेंस ओपरेटिव माया सिंह का रोल प्ले कर रही हैं। इसके बाद आलिया अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' पर जुटेंगी। इस हॉलीवुड फ्रेंचाइज का बजट 130 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है।
शादी के 8 महीने बाद ही मां बन गई थीं आलिया भट्ट की सास, उम्र में बहू के मुकाबले 7 साल छोटी थीं
4. डार्लिंग्स - पोस्ट प्रोड्क्शन बाकी
आलिया की होम प्रोडक्शन फिल्म 'डार्लिंग्स' भी इसी साल रिलीज़ होने वाली है। इसमें उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यूज होंगे। डायरेक्टर जसमीत के रीन की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के बारे में आलिया की टीम ने कहा है कि 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के कुछ ही दिन बाद वे इस प्रोजेक्ट का काम भी पूरा कर लेंगी। आलिया के साथ इस फिल्म को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी प्रोड्यूस कर रही हैं। मेकर्स ने यह फिल्म 80 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स को बेची है।
Alia pregnant ; मां बनने वाली हैं 29 साल की आलिया भट्ट, शादी के दो महीने बाद फोटो शेयर कर दी खुशखबरी
5. जी ले जरा- स्थिति साफ नहीं
इन फिल्मों के अलावा आलिया के पास फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'जी ले जरा' भी है। इस फिल्म के जरिए फरहान लंबे समय के बाद बतौर निर्देशक वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म को उनकी बहन जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्माण फरहान, जोया, रीमा और रितेश सिधवानी मिलकर करेंगे। अभी तक इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई थी पर अब लगता है कि इसे शुरू होने में और वक्त लग जाएगा। इस फिल्म की अनाउंसमेंट अगस्त 2021 में हुई थी। इसमें आलिया के अलावा कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। इस फिल्म का बजट भी लगभग 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
और पढ़ें...
बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ की फिल्म देने के बाद, अब यह नई शुरुआत करने जा रही है 'आरआरआर' की टीम
'एक विलन रिटर्न्स' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, डरावने एक्सप्रेशंस में नजर आए जॉन, अर्जुन, दिशा और तारा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।