- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों पहले पति से हुआ दीया मिर्जा का तलाक, महज 5 साल भी नहीं चल पाई एक्ट्रेस की शादी
आखिर क्यों पहले पति से हुआ दीया मिर्जा का तलाक, महज 5 साल भी नहीं चल पाई एक्ट्रेस की शादी
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस एशिया पैसिफिक रहीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) आज (15 फरवरी) को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी कर रही हैं। शादी में दोनों फैमिली के मेंबर्स के अलावा कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है। बता दें कि दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी दो वजहें बताई गईं।
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि एक्ट्रेस की शादी टूटने की वजह कहीं न कहीं कनिका ढिल्लन हैं। कनिका फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की राइटर भी रही हैं। दरअसल, कनिका ढिल्लन ने भी उसी दिन अपने पति प्रकाश कोवेलामुदी से अलग होने का फैसला किया था, जिस दिन दीया और साहिल अलग हुए थे। ऐसे में कनिका और साहिल के बीच अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं।
हालांकि कनिका ढिल्लन ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था- हास्यास्पद और गैर जिम्मेदाराना! फिक्शन राइटिंग मेरा काम है? क्या टेब्लायड और जिम्मेदार हो सकते हैं। सिर्फ इसलिए कि दो खबरें एक ही वक्त पर आती हैं तो क्या हम उन्हें इंटरलॉक कर देंगे। मैं दीया या साहिल से कभी नहीं मिली। प्लीज, इसे यहीं खत्म करो और हमें हमारा काम करने दो।
इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि दीया मिर्जा और साहिल के अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहा आपसी मनमुटाव था। बता दें कि दीया मिर्जा और साहिल पति-पत्नी होने के साथ ही बिजनेस पार्टनर भी थे।
दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल संघा के साथ अपना रिश्ता खत्म होने पर कहा था- मेरे माता-पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटने की बारी आई तो मैंने खुद से ही कहा कि जब मैं साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूं तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊंगी?
दीया मिर्जा ने कहा था- औरत और मर्द अक्सर ऐसे फैसले लेने से बचते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है, आपके अंदर यह हिम्मत होनी चाहिए कि यह वक्त भी बीत जाएगा। बता दें कि तलाक के बाद दीया ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- जिंदगी में कभी भी तूफानों के थमने का इंतजार मत करो, बारिश में जमकर झूमना सीखो।
बता दें कि दीया और साहिल दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद फाइनली अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। दीया और साहिल संघा की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी। वैसे, दीया और साहिल की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है।
दीया और साहिल संघा पहली बार तब मिले थे, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल, दीया मिर्जा के घर गए थे। इस छोटी सी मुलाकात के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ। लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने 18 अक्टूबर, 2014 को आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली थी।
दीया और साहिल दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। इसी दौरान दोनों मैनहट्टन स्थित ब्रुकलिन ब्रिज भी घूमने गए, जहां बड़ी संख्या में कपल सनसेट देखने जाते हैं। यहां पुल के बीचोबीच साहिल ने घुटनों पर बैठ कर अपने प्यार का इजहार किया था।
साहिल और दीया की शुरुआती मुलाकात के बाद ही दोनों ने मिलकर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोल ली थी, जिसके बैनर तले फिल्म 'लव ब्रेकअप जिंदगी' (2011) बनाई, जो साहिल ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में दीया ही लीड रोल में थी। इसके बाद विद्या बालन को लेकर 'बॉबी जासूस' (2014) बनाई।
बता दें कि मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
इसके अलावा दीया मिर्जा ने वेबस सीरिज काफिर और मोगुल में भी काम किया है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर वेब सीरिज माइंड द मल्होत्रा भी बनाई है। दीया मिर्जा टीवी शो गंगा-द सोल ऑफ इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं।