- Home
- Business
- Money News
- मां-बाप ने किया कुछ ऐसा कि रातोरात दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गया 24 साल का ये लड़का
मां-बाप ने किया कुछ ऐसा कि रातोरात दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गया 24 साल का ये लड़का
बीजिंग. चीन के 24 वर्षीय एरीक रातोरात अरबपति बन गये है। वर्तमान में एरीक के पास अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग से ज्यादा की संपत्ति है। पार्टी में उनके साथ मशहूर सिंगर रिहाना भी नजर आ रही हैं। एरीक के पिता चीन के दिग्गज कारोबारी हैं।
15

खास बात ये है कि हांगकांग में गिफ्ट पर कोई टैक्स नही लगता। चीन की दिग्गज फार्मास्यूटीकल कंपनी सीनो के निर्देशक पिता और उनकी पत्नी ने अपने बेटे को ट्रांसफर किया 3.8 बिलियन डॉलर (27 हजार करोड़ रु.) का गिफ्ट। एरीक अभी चीन के सिन्हुआ विश्वविद्यालय में बतौर स्कॉलर रिसर्च कर रहे हैं।
25
एरीक की शुरूआती पढ़ाई बीजिंग और हांगकांग में हुई है। ग्रेजुएशन उन्होने फाइनेंस में पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से पूरी की है। एरीक इंस्टाग्राम पर काफी एक्टीव रहते हैं। हाल ही में पार्टी करते हुए उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जहां वो चीन की 70 वीं सालगीरह मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो मशहूर सिंगर रिहाना के साथ नजर आ रहे हैं। रिहाना के अलावा मॉडल बेला हदीद, स्टार बास्केटबल खिलाड़ी याओ मिंग भी नजर आ रहे हैं।
35
दरअसल एरीक के पिता से पिंग और मां च्यूंग लींग चेंग सीनो बायोफार्मा कंपनी के एक्जिक्यूटीव डायरेक्टर हैं । एरीक के पैरेंट्स ने कंपनी का पांचवा हिस्सा करीब 3.8 बिलियन डॉलर (27 हजार करोड़ रु.) एरीक के नाम कर दिया।अब एरीक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कमिटी में शामिल हो गए है। पैरेंट्स से पैसे एरीक के नाम होते ही एरीक रातों रात दुनिया के सबसे अमीरों की श्रेणी में आ गये। फोर्ब्स के अनुसार वर्तमान में एरीक धरती के 550वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
45
चीन के 24 वर्षीय एरीक रातो,रात अरबपति बन गये हैं। वर्तमान में एरीक के पास अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्टारबक्स के संस्थापक हॉवर्ड शुल्ट्ज और मशहूर फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग से ज्यादा की संपत्ति है।
55
एरीक के परिवार में माता पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन थेरेसा है। एरीक के पिता चीन में बतौर राजनीति सलाहकार काम कर चुके हैं। सीनो बायोफार्मा कंपनी से एरीक को Thousand Eagle Ltd.और Remarkable Industries Ltd कंपनीयों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर हुए।
Latest Videos