- Home
- Business
- Money News
- बस 50 हजार रुपए लगाकर करें हर महीने लाखों की कमाई, इस बिजनेस में नहीं होता किसी को घाटा !
बस 50 हजार रुपए लगाकर करें हर महीने लाखों की कमाई, इस बिजनेस में नहीं होता किसी को घाटा !
- FB
- TW
- Linkdin
युवाओं में होता है सजने संवरने का शौक
हमारे देश युवाओं का देश है, यहां की लगभग 65 प्रतिशत युवा है। युवाओं में सजने-संवरने का बड़ा शौक होता है। वहीं देश में युवा अपने लुक्स को लेकर बहुत कॉशियंस है, महिला हो या पुरुष खुद को सुंदर दिखाने के लिए प्रयास करते हैं। ऐसे में मेल- फीमेल Beauty Parlour (ब्यूटी पार्लर) का बिजनेस आपको बड़ा लाभ दे सकता है। ये बिजनेस महिलाओं के लिए बहुत मुफीद था, वहीं अब पुरुषों में भी आकर्षक दिखने की चाह है। ऐसे में मेल पार्लर भी प्रचलन में हैं। बता दें कि 2019 के हिसाब से इंडिया में ब्यूटी पार्लर की मार्किट वैल्यू 80,370 करोड़ रुपए है।
घर पर भी शुरु कर सकते हैं ब्यूटी पॉर्लर का बिजनेस
अगर आपके पास घर में पर्याप्त स्थान है, तो आप ब्यूटी पॉर्लर का बिजनेस घर से ही शुरू कर सकते हैं। यदि अगर आप मार्केट में जगह किराए पर लेकर शुरू करना चाहते हैं तो वह भी ऑप्शन आपके पास है। अगर आपकी सर्विस अच्छी है तो आपके कस्टमर की संख्या अपने आप बढ़ जाएगी। ( फाइल फोटो)
वैसे इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरु करना चाहें तो 45 से 50 हजार के निवेश से ये काम शुरु कर सकते हैं। वहीं किराए की जगह लेना चाहते हैं, बड़ा सेटअप बनाना चाहते हैं तो 3 लाख रुपए तक इसमें खर्चा आएगा। इसमें में हर तरह की मशीनरी, इक्विपमेंट, चेयर, मिरर, ब्यूटी प्रोडक्ट, फर्नीचर जैसे तमाम खर्च शामिल हैं। ( फाइल फोटो)
इस बिजनेस को शुरु करने के 15 फीट बाय 20 फीट का हॉल होना चाहिए। अगर आपके पास जगह नहीं है तो इसे रेंट पर लिया जा सकता है, जिसके लिए आपको 4 हजार रुपए महीने तक रेंट देना पड़ सकता है। इस पार्लर में एक ब्यूटीशियन, 2 ब्यूटी एक्सपर्ट और 1 हेल्पर रखने की जरुरत होगी। इस सभी की सैलरी पर 20,000 रुपए खर्च होगा, वहीं लाइट, पानी का खर्च 1 हजार रुपए अलग से देना होगा।
ब्यूटी पार्लर के बिजनेस एक छोटा बिजनेस आइडिया है, लेकिन इसमें प्रॉफिट बहुत है। ऐसे में आप ब्यूटी पार्लर खोल कर अच्छी खासी रकम कमा सकते है। पार्लर शुरु करने से पहले, किसी भी इंस्टीट्यूट से 3 से 6 महीने के एक ट्रेनिंग कोर्स कर लेगें तो इस बिजनेस की बारिकियों को समझने में बहुत आसानी होगी। जिस इलाके में ब्यूटी पार्लर खोलने चाहते हैं वहां के बार में जरुर रिसर्च कर लें। ( फाइल फोटो)
ब्यूटी पार्लर में ज्यादातर आसपास की कॉलोनी के लोग ही आते हैं। ऐसे में थोड़ी जानकारी जरुर जुटाएं इससे आपको ब्यूटी पार्लर को डिजाइन करने में आसानी होगी। इस बिजनेस से आप नौकरी पाने के बजाए देने वाले बन जाएंगे। ये एक शानदार आडिया है, बस इसमें ग्राहकी संतुष्ट का जरुर ध्यान रखें। ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में