- Home
- Business
- Money News
- अनिल अंबानी ने बेटों संग खुद बनाई दाढ़ी, वायरल फोटो का खस्ता माली हालत से नहीं है कोई नाता
अनिल अंबानी ने बेटों संग खुद बनाई दाढ़ी, वायरल फोटो का खस्ता माली हालत से नहीं है कोई नाता
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से देश के ज़्यादातर शहरों में लॉकडाउन है। मुंबई में कोरोना की महामारी खौफनाक स्तर पर है। लॉकडाउन में फिलहाल हर छोटा-बड़ा आदमी और उसका परिवार अपने-अपने घरों में कैद है। मुंबई में रहने वाले अनिल अंबानी भी उनमें से एक हैं।
लॉकडाउन के दौरान हर आम-खास सोशल मीडिया में पर्सनल चीजों को साझा कर रहा है। अनिल की पत्नी टीना अंबानी ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि जिस इंस्टाग्राम पर तस्वीरें आई हैं वो वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। मगर माना जाता है कि इसे टीना ही ऑपरेट करती हैं। तस्वीरों में अनिल और उनके दोनों बेटों जय अनमोल और जय अंशुल को दाढ़ी बनाते देखा जा सकता है। अनिल अंबानी के परिवार से इस तरह की कोई प्राइवेट तस्वीर पहली बार सामने आई है। जाहिर है कि लोग इनमें दिलचस्पी ले रहे हैं।
टीना ने कुल तीन तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में अनिल शेविंग के लिए बैठे नजर आ रहे हैं। जबकि उनके पीछे दोनों बेटे खड़े हैं। दूसरी तस्वीर में अनिल का एक बेटा, दूसरे भाई की दाढ़ी बनाते दिख रहा है। तीसरी तस्वीर में अनिल का बेटा ट्रिमर से दाढ़ी काटता नजर आ रहा है।
तस्वीरों को साझा करते हुए टीना ने फॉलोअर्स से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की महामारी में वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें।
हालांकि टीना अंबानी का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, लेकिन इस पर लगातार अंबानी परिवार की एक्टिविटी है। पति और बच्चों के साथ टीना की कई तस्वीरें यहां देखी जा सकती हैं।
इसके साथ ही टीना ने अपनी सास कोकिलाबेन, जेठ-जेठानी मुकेश और नीता, मुकेश के बेटे-बेटियों और बहू की तस्वीर समय समय पर साझा करती रहती हैं। ये तस्वीरें जन्मदिन और सालगिरह की बधाई के लिए साझा की गई हैं।