- Home
- Business
- Money News
- Gold के दामों में बड़ी गिरावट, 10,200 रुपये गिर चुके हैं भाव, इस ऐप पर घर बैठे परखें सोने की शुद्धता
Gold के दामों में बड़ी गिरावट, 10,200 रुपये गिर चुके हैं भाव, इस ऐप पर घर बैठे परखें सोने की शुद्धता
बिजनेस डेस्क। त्यौहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव में जोरदार गिरावट जारी है। यदि आप गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं,या गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो ये मौका हाथ से ना जाने दें, यदि आप घर बैठे सोना-चांदी की कीमतें पता करना चाहते हैं तो नीचे बताए नंबर पर मिस्ड कॉल करके सकते हैं, वहीं घर बैठे सोने की शुद्धता परखने के लिए नीचे बताया तरीका अपना सकते हैं..

त्यौहारी सीजन में सोने के रेट (Gold Price Today) में मौजूदा समय में बड़ी गिरावट जारी है। दीवाली के पहले ये खरीददारी के लिए बढ़िया मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.15 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
रिकॉर्ड 10200 रुपये सस्ता हो चुका है सोना
बीते साल 2020 में इसी समय MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं वर्तमान समय में सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,001 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। गोल्ड में बीते एक साल में 10200 की गिरावट आ चुकी है।
28 सितंबर को सोने- चांदी का भाव (Gold Silver Price)
28 सितंबर मंगलवार को खुले बाजार में चांदी की कीमतों में (Silver price) 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई हैं। सोने की वायदा कीमत 28 सितंबर को 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 46,001 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। वहीं आज यानि 28 सितंबर के कारोबार में चांदी 0.22 फीसदी फिसली है। आज 1 किलो चांदी का भाव 60,503 रुपये है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने- चांदी का रेट
मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल करके सोने- चांदी का भाव पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है, इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
गोल्ड निवेश के लिए बेहतर मौका
गोल्ड में बीते एक साल में 10 हजार 200 रुपए की गिरावट आ चुकी है। यदि आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं, तो ये भी ये मौका खरीददारी के लिए बेहतर है।
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज
ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया
ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News