MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Business
  • Money News
  • World Top 10 Billionaire: मिलिए दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों से, लिस्ट में भारत के भी 2 कारोबारी

World Top 10 Billionaire: मिलिए दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों से, लिस्ट में भारत के भी 2 कारोबारी

World Top 10 Billionaire: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात करें तो एलन मस्क अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। टेस्ला के मालिक एलन मस्क को फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट ने पछाड़ दिया है। बर्नार्ड अर्नाल्ट 188.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वहीं, एलन मस्क अब इस लिस्ट में 176.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों के बारे में। 

4 Min read
Ganesh Mishra
Published : Dec 14 2022, 04:16 PM IST| Updated : Dec 14 2022, 04:20 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट फिलहाल अमीरों की सूची में टॉप पर आ गए हैं। बर्नार्ड फ्रेंच इन्वेस्टर होने के साथ ही LMVH के चेयरमैन और CEO भी हैं। फिलहाल इनकी कुल सम्पति 188.6 अरब डॉलर है। LMVH एक लक्ज़री ब्रांड है, जो बहुत कई महंगे प्रोडक्ट्स जैसे घड़ी, कपड़े, जूलरी और परफ्यूम बनाती है।

210

एलन मस्क की कुल संपत्ति 176.8 बिलियन डॉलर है। एलन मस्क टेस्ला के मालिक हैं, जो इलेक्ट्रिक कार बनाती है। इसके अलावा इनकी दूसरी कंपनी स्पेस एक्स है, जो कि अंतरिक्ष में लोगों को भेजने के साथ ही स्पेस यात्रा को और आसान बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। एलन मस्क ने कुछ महीनों पहले ही ट्विटर को भी खरीद लिया है।
 

310

भारत के मशहूर कारोबारी और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। उनकी संपत्ति $134.9 बिलियन डॉलर है। वे अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। उनकी कंपनी पोर्ट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक पावर, माइनिंग, रिन्यूवेबल एनर्जी, एयरपोर्ट ऑपरेशन, ऑयल एंड गैस, फूड प्रोसेसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है।  

410

अमेरिकी कंपनी अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस फिलहाल दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी कुल संपत्ति $115.7 अरब डॉलर है। इन्होंने 1994 में अमेजॉन की स्थापना की थी। शुरुआत में इनकी कंपनी सिर्फ किताबें बेचा करती थी, लेकिन आज ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
 

510

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे अमीरों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 108.3 बिलियन डॉलर है। वॉरेन बफे का नाम दुनिया के सबसे कामयाब निवेशकों में शामिल है। उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति को पैसे के कम से कम 2 स्रोत विकसित करने चाहिए। इसका फायदा यह है कि अगर किसी वजह से आपकी आमदनी का एक जरिया प्रभावित होता है, तो दूसरी जगह से कमाई होती रहेगी।

610

बिल गेट्स अमीरों की लिस्‍ट में छठे नंबर पर हैं। इनकी कुल सम्पति 106.9 बिलियन डॉलर है। कुछ साल पहले तक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी थे। इनकी आय का मुख्य जरिया माइक्रोसॉफ्ट है। ये इस कंपनी के फाउंडर हैं। इसके अलावा बिल गेट्स ने रिटेल, साइंस, एनर्जी, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में भी निवेश किया है।

710

कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर फील्ड की जानी-मानी कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन के मालिक लैरी एलिसन इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 102.9 बिलियन डॉलर है। एलिसन ने चार शादियां कीं लेकिन सभी पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। लैरी एलिसन अमेरिका के 41वें सबसे बड़े आइलैंड के मालिक भी हैं।

810

एक समय में भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी फिलहाल दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 92.3 बिलियन डॉलर है। हालांकि, वो इस वक्त गौतम अडानी से काफी पीछे हैं। अंबानी की कंपनी पेट्रोलियम रिफाइनिंग, न्यू एनर्जी, टेक्सटाइल्स, पेट्रोकेमिकल्स, एक्सपलोरेशन एंड प्रोडक्शन, पॉलिस्टर, एरोमेटिक्स, रिटेल और कम्युनिकेशन के फील्ड में काम कर रही हैं।  

910

मशहूर सर्च इंजन गूगल के संस्थापक लैरी पेज फिलहाल इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। इस समय इनकी कुल संपत्ति 83 बिलियन डॉलर है। बता दें कि गूगल ने 2006 में अरबों डॉलर की डील कर यूट्यूब को खरीद लिया था। इसके अलावा भी गूगल के अन्य कई  टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स हैं, जिससे इनकी इनकम होती है। 

1010

माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO रहे स्टीव बाल्मर फिलहाल अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 82.8 अरब डॉलर है। बाल्मर ने 2000 से 2014 तक कंपनी में सीईओ रहे। स्टीव बाल्मर का जन्म 24 मार्च, 1956 को अमेरिका के डेट्रॉयट शहर में हुआ था। बाल्मर ने 11 जून 1980 को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ज्वॉइन की थी।  

ये भी देखें : 

अंबानी से इतने लाख करोड़ ज्यादा है गौतम अडाणी की संपत्ति, जानें हर दिन कमाते हैं देश के सबसे अमीर शख्स

400 करोड़ के इस आलीशान घर में रहते हैं अडाणी, 3 प्राइवेट जेट के अलावा हैं इन लग्जरी चीजों के मालिक

About the Author

GM
Ganesh Mishra
गणेश कुमार मिश्रा। 2009 से पत्रकारिता जगत में एक्टिव हैं। इनके पास 16 साल से ज्यादा का अनुभव। जुलाई, 2019 से एशियानेट न्यूज हिंदी में बतौर डिप्टी न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री ली है। नेशनल, इंटरनेशनल, पॉलिटिक्स, बिजनेस, एंटरटेनमेंट और फीचर स्टोरीज में काम करना पसंद। ये राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नई दुनिया (जागरण ग्रुप) जैसे मीडिया संस्थानों में डेस्क और रिपोर्टिंग का काम कर चुके हैं।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved