- Home
- Business
- Money News
- नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच काफी अच्छी है बॉन्डिंग, देखें जेठानी-देवरानी की साथ-साथ तस्वीरें
नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच काफी अच्छी है बॉन्डिंग, देखें जेठानी-देवरानी की साथ-साथ तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
अलग है बैकग्राउंड
नीता अंबानी और टीना अंबानी का बैकग्राउंड अलग रहा है, लेकिन जब बात दोनों की बॉन्डिंग की आती है, तो पारिवारिक समारोहों और कई अवसरों पर दोनों ही एक-दूसरे के साथ नजर आती हैं। इससे जाहिर होता है कि जेठानी नीता अंबानी और देवरानी टीना अंबानी के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है।
फैमिली फंक्शन्स में साथ आती हैं नजर
नीता अंबानी और टीना अंबानी फैमिली में होने वाले किसी भी फंक्शन में साथ-साथ नजर आती हैं। दोनों के बीच कभी कोई ऐसी बात होती नहीं सुनी गई, जिससे लगे कि उनके रिश्ते में कहीं कोई तनाव है।
सासू मां के साथ
हर खास मौके पर नीता अंबानी और टीना अंबानी अपनी सासू मां कोकिला बेन अंबानी के साथ नजर आती हैं। दोनों ही अपनी सास का काफी ख्याल रखती हैं। जब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच बिजनेस के बंटवारे की बात उठी थी, तब मां कोकिलाबेन ने उसे ठीक से सुलझाया था और दोनों भाइयों के बीच कड़वाहट पैदा होने नहीं दी थी।
अक्सर होता है मिलना-जुलना
बिजनेस की व्यस्तता के बीच भी समय निकाल कर दोनों भाई मुकेश और अनिल अंबानी अपनी पत्नियों के साथ अक्सर एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। खास मौकों पर तो मिलना होता ही है।
एक इवेंट में
यह तस्वीर काफी पुरानी है। नीता अंबानी और टीना अंबानी एक इवेंट में अपनी सास कोकिला बेन के साथ शामिल हुई थीं। इस तस्वीर से जाहिर होता है कि नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच स्पेशल बॉन्डिंग हैं।
एक फंक्शन में
एक फंक्शन में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनिल अंबानी और टीना अंबानी साथ-साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर से भी जहिर होता है कि दोनों भाइयों और जेठानी-देवरानी के बीच अच्छे रिलेशन हैं।
समय के साथ बदला लुक
टीना अंबानी फिल्म स्टार थीं। उनके ग्लैमर का कोई जवाब नहीं था। वहीं, नीता अंबानी की लाइफ काफी सिंपल थी। लेकिन समय के साथ अब काफी बदलाव आ गया। नीता अंबानी जेठानी टीना अंबानी से ज्यादा ही ग्लैमरस दिखती हैं, लेकिन इसका दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं है।
ग्लैमरस है लाइफस्टाइल
नीता अंबानी और टीना अंबानी की लाइफ काफी ग्लैमरस है। यह अलग बात है कि समय के साथ टीना अंबानी का लुक बदला है, लेकिन उनका जलवा बरकरार है। वहीं, नीता अंबानी ने भी अपने आप को पूरी तरह बदल डाला है।
जेठानी-देवरानी करती हैं धमाल
अंबानी फैमिली में कोई बड़ा फंक्शन हो तो जेठानी नीता अंबानी और देवरानी टीना अंबानी को साथ में धमाल करते देखा जा सकता है। ईशा और आकाश अंबानी की शादी में दोनों ने साथ में डांस किया था। अनिल अंबानी भी काफी रंगीन मिजाज हैं। ऐसे मौकों पर वे भी पूरी मस्ती में आ जाते हैं।
खूबसूरती में कोई किसी से कम नहीं
खूबसूरती के मामले में टीना अंबानी और नीता अंबानी, दोनों एक-दूसरे से जरा भी कम नहीं हैं। वैसे, टीना अंबानी पहले फिल्म स्टार रह चुकी हैं। उनका जलवा अलग ही था। पर अब नीता अंबानी भी किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नजर नहीं आतीं।
हम हैं साथ-साथ
नीता अंबानी और टीना अंबानी को अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में साथ-साथ देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे का काफी ख्याल भी रखती हैं। टीना अंबानी अपनी जेठानी नीता अंबानी की बहुत रेस्पेक्ट करती हैं।