- Home
- Business
- Money News
- नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता की ये तस्वीरें हैं बेहद खास, एक फोटो तो शायद ही किसी ने देखी हो
नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता की ये तस्वीरें हैं बेहद खास, एक फोटो तो शायद ही किसी ने देखी हो
बिजनेस डेस्क। अगले साल 9 मार्च को देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से शादी को 2 साल पूरे हो जाएंगे। बताने की जरूरत नहीं है कि अंबानी फैमिली में हुई यह शादी कितनी भव्य रही थी और इसकी चर्चा देश और दुनिया भर में हुई थी। एक से बढ़ कर एक हस्तियां इस शादी में जुटी थीं। यहां तक कि शादी के फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए खास तौर पर अमेरिका से सेलिब्रिटी डांसर बियोंसे को बुलाया गया था। श्लोका मेहता देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रशेल मेहता की बेटी हैं। इनकी पढ़ाई-लिखाई विदेशी यूनिवर्सिटीज में हुई है। बहरहाल, जब से श्लोका मेहता अंबानी फैमिली में बहू बन कर आईं, इनकी मीडिया में काफी चर्चा होने लगी। लोग इनकी एक झलक देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। इनका स्टेटस किसी बड़ी सेलिब्रिटी से कम नहीं है, जबकि श्लोका मेहता खुद बेहद सिंपल रहती हैं। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं इनकी कुछ खास तस्वीरें।

इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में श्लोका मेहता किसी देवी की तरह नजर आ रही हैं। वैसे, यह उनकी शादी के मौके पर ली गई तस्वीर है, लेकिन यह श्लोका मेहता की खास तस्वीरों में से एक है।
यह श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की बेहद रोमांटिक और रेयर तस्वीर है। इस कपल की ऐसी तस्वीरें कम ही मिलती हैं। यह तस्वीर किसी विदेशी लोकेशन की है।
शादी के मौके पर अनिल अंबानी की वाइफ टीना अंबानी के साथ श्लोका मेहता की एक खास तस्वीर। श्लोका मेहता की अंबानी फैमिली के सभी मेंबर्स से काफी अच्छी ट्यूनिंग है।
पति आकाश अंबानी के साथ श्लोका मेहता की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर। यह तस्वीर किसी इवेंट की है।
वैसे तो श्लोका मेहता काफी गंभीर स्वभाव की हैं, लेकिन जब मौका आता है तो डांस वगैरह करने से भी गुरेज नहीं करतीं। एक खास मौके पर डांस करतीं श्लोका मेहता की यह तस्वीर रेयर ही कही जाएगी।
अपनी शादी के मौके पर प्री-वेडिंग प्रोग्राम में सहेलियों के साथ श्लोका मेहता। इस तस्वीर में भी उनकी सादगी की झलक मिल रही है।
श्लोका मेहता काफी गंभीर स्वभाव की हैं। पति आकाश अंबानी के साथ भी उनकी ज्यादा रोमांटिक तस्वीरें नहीं मिलतीं। इस रेयर तस्वीर में श्लोका मेहता आकाश अंबानी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
पति आकाश अंबानी के साथ श्लोका मेहता की एक बेहद खुशनुमा तस्वीर। यह तस्वीर भी किसी विदेशी लोकेशन की ही लगती है।
अपनी मदर इन-लॉ नीता अंबानी के साथ गणपति-पूजन में भाग लेतीं श्लोका मेहता। अंबानी फैमिली में अक्सर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।
श्लोका मेहता की यह तस्वीर बहुत ही कम लोगों ने देखी होगी। उनके बचपन की यह तस्वीर वाकई दुर्लभ है।
शादी के बाद सास नीता अंबानी का गिफ्ट किया बेशकीमती लहंगा और जूलरी पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं श्लोका मेहता।
रशेल और अंबानी फैमिली के बीच पहले से ही अच्छे संबंध थे। श्लोका मेहता की बचपन से ही ईशा अंबानी से दोस्ती थी। ईशा अंबानी और श्लोका मेहता की टीनएज की यह तस्वीर रेयर फोटोज में ही शामिल हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News