- Home
- Business
- Money News
- त्यौहार पर अब जी भरकर खाएं, सरकार के इस फैसले से घट जाएंगी खाद्य पदार्थों की कीमतें
त्यौहार पर अब जी भरकर खाएं, सरकार के इस फैसले से घट जाएंगी खाद्य पदार्थों की कीमतें
- FB
- TW
- Linkdin
खाद्य तेलों की स्टॉक लिमिट तय
मोदी सरकार ने रविवार को खाद्य तेलों के व्यापारियों पर 31 मार्च तक स्टॉक या भंडारण की सीमा लगा दी है। देश के घरेलू बाजार में कीमतों में कमी लाने के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है। कुछ आयातकों-निर्यातकों को इससे छूट दी गई है। NCDEX मंच पर आठ अक्टूबर से सरसों तेल के वायदा कारोबार पर पहले ही रोक लगा दी गई है। ( फाइल फोटो)
राज्य सरकारें तय करेंगी भंडारण की सीमा
केंद्र सरकार ने राज्यों को यह आदेश दिया है कि वह तेल और तिलहन के भंडारण की सीमा तय करें। लगाएं. केंद्र ने राज्य सरकारों को निर्देशित किया है कि प्रदेश प्रशासन ये देखे की कहीं जमाखोरी तो नहीं हो रही है, जिससे कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। ( फाइल फोटो)
केंद्र ने देश की हर राज्य सरकार से कहा है कि वह अपने यहां जरुरत के आधार पर यह तय करें कि उनके प्रदेश में तेल स्टॉक लिमिट की क्या हो। केंद्र सरकार ने खाने वाले तेल की कोई सीमा तय नहीं की है। इस फैसले को उसने पूरी तरह प्रदेश सरकारों पर छोड़ दिया है। ( फाइल फोटो)
खाद्य तेलों के दाम 46.15 प्रतिशत बढ़े
केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक बीते एक साल में खुदरा बाजारों में खाद्य तेलों के दाम 46.15 प्रतिशत तक बढ़े हैं। घरेलू बाजार में सप्लाई में व्यवधान आने से खाद्य तेलों के दाम बढ़ रहे हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बयान में कहा, ''केंद्र के इस फैसले से घरेलू बाजार में खाद्य तेल कीमतों में नरमी आएगी। इससे देशभर में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।'' । (फाइल फोटो)
वहीं त्यौहारी सीजन पर निश्चित ही आम आदमी की थाली पकवानों से भर जाएगी। दिवाली- दशहरा ऐसे पर्व है, जिसमें हर घर में तरह- तरह के पकवान बनाए जाते हैं। सरकार के इस कदम से निश्चित ही गृहणियों को राहत मिलेगी। ( फाइल फोटो)
सर्विस सेक्टर में बूम ! सितंबर में नौकरियों ने पकड़ी तेज रफ्तार, देखें किस सेक्टर में बढ़ रही मांग
SBI का धमाकेदार ऑफर, कार्ड से खरीदी करने पर 20 हजार रुपए का कैशबैक, देखें पूरी डिटेल
भारत की सड़कों पर नहीं दौड़ेगी मेड इन चायना टेस्ला कार, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कंपनी को दिया बड़ा ऑफर