- Home
- Business
- Money News
- शुरू करना चाहते हैं अपना बिजनेस पर नहीं हैं पैसे, पीएम की इस स्कीम से मिलेगा कर्ज; कर सकते हैं लाखों की कमाई
शुरू करना चाहते हैं अपना बिजनेस पर नहीं हैं पैसे, पीएम की इस स्कीम से मिलेगा कर्ज; कर सकते हैं लाखों की कमाई
बिजनेस डेस्क। लोग अपना छोटा कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें, इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की गई है। कोरोना संकट के इस दौर में इस योजना का महत्व और भी बढ़ गया है। इस योजना में कारोबार शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत कई तरह के लोन दिए जाते हैं।

इस स्कीम में अलग-अलग योजनाओं के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है और लाखों की कमाई की जा सकती है। जानें इन योजनाओं के बारे में।
क्या है मुख्य मकसद
मुद्रा योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में हुई थी। इस योजना का मुख्य मकसद स्वरोजगार के लिए लोन देना है। इसमें लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इस योजना का दूसरा मकसद छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
कितने तरह के हैं लोन
मुद्रा योजना के तहत 3 तरह के लोन दिए जाते हैं। ये शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन हैं। शिशु लोन योजना के तहत 50 हजार रुपए तक कर्ज दिया जाता है। किशोर लोन योजना के तहत 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है, वहीं तरुण लोन योजना के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का कर्ज लिया जा सकता है।
शिशु लोन पर ब्याज सहायता की घोषणा
गुरुवार को कोरोना राहत पैकेज की घोषण करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि शिशु लोन पर 2 फीसदी ब्याज सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 1500 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। मुद्रा शिशु लोन योजना के तहत अब तक 1 लाख 62 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।
निश्चित ब्याज दर नहीं
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ब्याज की दर निश्चित नहीं है। अलग-अलग बैंक इस योजना के तहत दिए गए कर्ज के लिए अलग-अलग दर से ब्याज वसूल कर सकते हैं। किस कारोबार के लिए लोन लिया जा रहा है और उसमें कितना जोखिम है, इसे देखते हुए भी ब्याज की दर तय की जाती है। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है।
कैसे करें आवेदन
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी सरकारी बैंक की शाखा में आवेदन करना होता है। जो खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, उन्हें मकान के मालिकाना हक या किराए से संबंधित दस्तावेज, शुरू किए जाने वाले काम से जुड़ी जानकारी, आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज जमा करने पड़ेंगे।
प्रधानमंत्री स्कीम से मिले लोन के जरिए कोई भी शख्स दुकानें खोल सकता है अपनी रुचि और मार्केट के हिसाब से छोटे उद्योग लगा सकता है। रोजगार से लाखों की कमाई भी की जा सकती है।
(प्रतीकात्मक फोटो)