- Home
- Career
- Education
- कोरोना संक्रमण: कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा स्थागित, जानें आपके राज्य में कब होंगी 10वीं और 12वीं के पेपर
कोरोना संक्रमण: कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा स्थागित, जानें आपके राज्य में कब होंगी 10वीं और 12वीं के पेपर
- FB
- TW
- Linkdin
उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ पंचायत के चुनाव भी हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2021) की तारीखों में बदलवा किया गया है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब 8 मई से शुरू होगी। पहले यह परीक्षाएं 25 अप्रैल से होनी थीं।
राजस्थान
8वीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board Exam 2021) 5 मई से शुरू होगी। यहां परीक्षा का समय बदल दिया गया है। अब यहां आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11 बजे तक होगी। पहले यह परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से होनी थी।
छत्तीसगढ़ में 10वीं की परीक्षा स्थगित
छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Chhattisgarh Board Exam 2021) स्थगित कर दी गई हैं। यहां 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तय समय में
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2021) अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 7 जून 2021 तक चलेंगी
महाराष्ट्र में परीक्षाएं मई और जून में
महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थागित कर दी गई हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा-यह समय परीक्षा के अनुकूल नहीं है इस कारण परीक्षाओं को स्थागित किया जा रहा है। यहां 12वीं की परीक्षाएं मई के अंत और 10वीं की परीक्षाएं जून में होंगी।