- Home
- Career
- Education
- 'देशभक्ति-जनसेवा' का है जज्बा, तो ज्वाइन कीजिए Rajasthan Police, यहां निकले हैं बंपर JOBS
'देशभक्ति-जनसेवा' का है जज्बा, तो ज्वाइन कीजिए Rajasthan Police, यहां निकले हैं बंपर JOBS
- FB
- TW
- Linkdin
ये हैं भर्तियां
सब इंस्पेक्टर AP (नॉन टीएसपी) के लिए 663 पद
सब इंस्पेक्टर AP (टीएसपी) के लिए 81 पद
सब इंस्पेक्टर IB (नॉन टीएसपी) के लिए 63 पद
सब इंस्पेक्टर IB (टीएसपी) के लिए 01 पद
प्लाटून कमांडर (नॉन टीएसपी) के लिए 38 पद
सब इंस्पेक्टर MBC (टीएसपी) के लिए 11 पद
यह ध्यान रखें
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की इन भर्तियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इसके अलावा हिंदी का अच्छा ज्ञान और राजस्थान की कला-संस्कृति के बारे में भी पता होना आवश्यक है।
पदों के लिए कदकाठी
-इसमें आवेदक की लंबाई 168 सेमी होना जरूरी है
-साथ ही बिना सीना फुलाए 81 सेमी होना चाहिए
-सीना फुलाने पर यह 86 से नीचे नहीं जाना चाहिए
अगर आप इनमें फिट हैं, तो देरी नहीं कीजिए।
अंतिम तिथि
इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन करने की तारीख 9 फरवरी, 2021 से शुरू हो रही है। जबकि अंतिम तारीख 10 मार्च, 2021 होगी। आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे।
आयु सीमा
सभी भर्तियों के लिए आवेदक की आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैंडिडेट्स को नियमों में छूट मिलेगी। इसमें उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स-11 के आधार पर वेतन मिलेगा। यह ग्रेड पे 4200 रुपए होगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग के लिए- 350 रुपए, जबकि नॉन क्रीमी लेयर बीसी और स्पेशल बीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों का चयन एग्जाम, फिटनेस और इंटरव्यू के बाद होगा।
अधिक जानकारी RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देखें।