- Home
- Career
- Education
- CAREER MISTAKE: अक्सर ये गलतियां कर देते हैं स्टूडेंट्स, इन बातों का रखें विशेष ध्यान नहीं कटेंगे मार्क्स
CAREER MISTAKE: अक्सर ये गलतियां कर देते हैं स्टूडेंट्स, इन बातों का रखें विशेष ध्यान नहीं कटेंगे मार्क्स
- FB
- TW
- Linkdin
एग्जाम पेपर को अच्छे से नहीं पढ़ना?
छात्र जब बोर्ड एग्जाम के लिए जाते हैं तो कई बार पेपर को ठीक से नहीं पढ़ते हैं जिस कारण से सवाल उनके समझ में नहीं आता है। ऐसे में वो उन प्रश्नों को भी छोड़ देते हैं जिनके सवाल उनसे बनते हैं। बहुत से स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देने स्कूल जाते हैं तो थोड़े नर्वस हो जाते हैं।
कैसे करें सुधार: पेपर मिलने के बाद स्टूडेंट सबसे पहले पेपर को अच्छी तरह से पढ़ लें। उसके बाद वो इस बात का फैसला कर सकते हैं कि कौन-कौन से सवालों के जवाब उन्हें अच्छे से आते हैं। जिन सवालों के जबाव अच्छी तरह से आते हैं उन्हें पहले पूरा कर लें। उसके बाद जिन सवालों के बारे में आपको कम जानकारी रहती है उन सवालों के जबाव आप बाद में दें।
Handwriting पर फोकस नहीं करना?
छात्रों को यह पता होता है की बोर्ड एग्जाम में हैंड राइटिंग (handwriting) के भी मार्क्स होतें है। लेकिन, अक्सर समय को ध्यान में रखते हुए जल्दबाजी में उत्तर देने में हैंड राइटिंग पर फोकस नहीं करते हैं।
ऐसे करें सुधार: खराब लिखावट में उत्तर लिखने के कारण मार्क्स कट जातें है। स्टूडेंट्स उत्तर लिखते समय अपनी लिखावट (handwriting) से ध्यान बिलकुल ना हटायें। अगर उत्तर देते समय आपके पास टाइम कम हो रहा है तो आप इस तरह से लिखें की कॉपी चैक करने वाला आफके सवालों के जवाब को आसानी से पढ़ सके।
सवालों पर अधिक समय देना
कभी-कभी छात्र उन सवालों को अधिक समय देते हैं जिनके जवाब उनके पास नहीं होते हैं। बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो यह समझते हैं कि जिन सवालों के जवाब आते हैं उन्हें बाद में कर लेंगे जिनके जवाब टफ हैं पहले उन्हें सॉल्व कर लें।
ऐसे करें समाधान: कभी-कभी स्टूडेंट्स मुश्किल प्रश्नों में उलझ जातें है जिनका उन्हें उत्तर नहीं मिलता। उन्हें अगर प्रश्न नहीं आतें हो तो उन्हें ऐसे प्रश्नों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। ऐसे सवालों के जवाब में उतना ही समय दें जितना जरूरी है।
शब्द सीमा का ध्यान नहीं रखना
अधिकतर स्टूडेंट्स उत्तर लिखते समय निश्चित शब्दों की सीमा का ध्यान नहीं रखते हैं। सवाल के नेचर को समझें आखिर सवाल क्या है।
कैसे सुधार करें: उत्तर लिखने से पहले शब्द सीमा का ध्यान रखें। ऐसा करने से आपको उत्तर लिखने में आसानी होगी और समय भी बचेगा।
बड़े-बड़े पैराग्राफ में जवाब देना
कई बार स्टूडेंट्स बड़े-बड़े पैराग्राफ में आंसर लिखते हैं जिससे एग्जामिनर को चेक करने में परेशानी होती है और सवाल के मूल जवाब से आप भटक जाते हैं।
ऐसे दें जवाब: सवाल का जवाब देते समय प्वाइंट टू प्वाइंट उत्तर दें। जो सवाल हो उसी अनुरूप से जवाब दें।
पेपर को रिवाइस नहीं करना?
कई विद्यार्थियों की आदत होती है पेपर को रिवाइज न करने की। ये गलती भी जिम्मेदार होती है नंबर के कटने के लिए। पेपर रिवाइज करने से आखिरी वक्त में आपको पता लग सकता है कि कहां आंसर गलत लिखा है।
ऐसे दें जवाब: कॉपी जमा करने से पहले एक बार कॉपी को क्रास चेक करें। ऐसे में आपको पता लग जाता है कि आपने गलती कहां की है और गलती को सुधार सकते हैं। अगर आपके पास समय की कमी है तो सवाल का उत्तर देने के बाद आप उसे एक बार अच्छे से पढ़ लें ऐसे में आपको आपकी गलती और छूटे हुए शब्दों को सही करने का मौका मिल जाएगा।