- Home
- Career
- Education
- गर्मियों की छुट्टियों में कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, फ्यूचर में खोल सकते हैं खुद का बिजनेस
गर्मियों की छुट्टियों में कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, फ्यूचर में खोल सकते हैं खुद का बिजनेस
- FB
- TW
- Linkdin
इंग्लिश कम्यूनिकेश स्किल्स
इंग्लिश आज की अनिवार्य आवश्यकता है। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है तो आप ये मानकर चलिए ये प्राइवेट सेक्टर के कई फील्ड ऐसे हैं जहां आप एंट्री नहीं कर सकते हैं। इस गर्मियों की छुट्टी में इंग्लिश कम्यूनिकेश स्किल्स सीख सकते हैं। इंग्लिश अच्छी करके आप अपनी जॉब भी शुरू कर सकते हैं। ये कोर्स 2 महीने के लिए होते हैं और प्राइवेट सेंटर में भी इन्हें सिखाया जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती है। आप 5 हजार तक की फीस दे सकते हैं।
कुकिंग
अगर आपकी रूचि खाना बनाने में है तो आप गर्मियों की छुट्टियों में कुकिंग का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती है। मात्र 10 हजार रुपए तक में आप इस कोर्स को सीख सकते हैं। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स भी है। इसके बाद आप किसी भी होटल में जॉब कर सकते हैं या खुद का कुकिंग सेंटर खोल सकते हैं।
फैशन डिजाइन
फैशन डिजाइन में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट का भी कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी गारमेंट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि अलग-अलग होती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के साथ ही कई इस्टीट्यूट्स गर्मियों में इस तरह के सर्टिफिकेट कोर्स चलाते हैं। जो आपके फ्यूचर के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
लैंग्वेज कोर्स
इंडिया में फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा की डिमांड बढ़ रही है। देश की कई यूनिवर्सिटीज में ये कोर्स कराए जा रहे हैं। लेकिन अगर आपके केवल गर्मियों की समय है तो इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके लिए कई तरह की ऑनलाइन एप भी हैं जिसके माध्यम से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
वॉइस मॉड्यूलेशन
यह कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा हो जा टेलीविजन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वॉइस मॉड्यूलेशन एक आर्ट है। इस कोर्स के जरिए आपकी आवाज को सुनने लायक बनाया जाता है। मतलब कब किस स्थिति में आपको कैसे बोलना है यह ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स के बाद आप एड फिल्म, फीचर फील्म, थियेटर और रेडियो के फील्ड में काम कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप वॉइस आर्टिस्ट (voice artist) बन सकते हैं। वॉइस आर्टिस्ट फ्रीलांस के रूप में भी काम करते हैं और इसके लिए आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। ये कोर्स 2 से 6 महीने के होते हैं। इसके लिए 10 हजार तक फीस देनी पड़ती है। इसी आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं।