- Home
- Career
- Education
- चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करोगे? गहरी सोच में डाल देंगे IAS इंटरव्यू में पूछे ये 10 पेंचीदा सवाल
चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करोगे? गहरी सोच में डाल देंगे IAS इंटरव्यू में पूछे ये 10 पेंचीदा सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. वो चारों गोली में से एक-एक तोड़कर खा सकता है। ऐसे में दोनों रंगों की गोली बिना देखे खा जाएगा।
जवाब. राष्ट्रपति का निर्वाचन।
जवाब. रूस।
जवाब. कोलकाता। अजायबघर।
जवाब. अगर मोबाइल किसी सूनसान जगह गिरा है तो मिलना संभव है ऐसे में मोबाइल के संबधित शख्स को तुरंत सामने वाले इलेक्ट्रिक पोल या साइड ट्रैक पर नंबर देखना है अब आप RPF की हेल्पलाइन 182 पर किसी का मोबाइल लेकर फोन करें और बता दें कि आपका फोन किस स्टेशन के बीच औऱ इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है RPF आपका फोन ढूंढ़कर आपको दे देगी।
जवाब. बांग्लादेश।
जवाब. पी हरेकृष्णा।
जवाब. हम अपने तराजू में 3-3 सिक्के रखेंगे, और बाकी के तीन सिक्के हाथ में बचाकर रखेंगे। अगर दोनों पलड़ों में किसी एक में भारी सिक्का हुआ तो पलड़ा झुकने के कारण पहले तौलने में ही मालूम पड़ जाएगा। अगर पलड़े बराबर होते हैं तो मतलब जो बचे सिक्के हैं उनमें से कोई भारी सिक्का है ऐसे में दूसरे तौल में 1-1 सिक्का रखेंगे इसमें मालूम पड़ जाएगा।
अगर दूसरी बार तौलने में भी पलड़े बराबर आते हैं तो हाथ में बचा एक सिक्का ही भारी है। ऐसे में हम भारी सिक्के के मात्र दो बार तौलकर पता लगा सकते हैं।
जवाब. निर्वाचन आयोग के उल्लेख से संबधित है।
जवाब. एक सींग वाले गैंडे के लिए।