MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Career
  • Education
  • 'उड़न परी' हिमा दास बनीं DSP, बेहद गरीबी में पली ये आदिवासी लड़की कैसे बनी इतनी बड़ी स्टार?

'उड़न परी' हिमा दास बनीं DSP, बेहद गरीबी में पली ये आदिवासी लड़की कैसे बनी इतनी बड़ी स्टार?

करियर डेस्क. DSP Hima Das Success Story: भारत की 'उड़न परी' कही जाने वाली स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास शुक्रवार को असम पुलिस में उप अधीक्षक (DSP) बन गई हैं। समारोह में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हिमा को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी और प्रदेश सरकार के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस की वर्दी में हिमा के कांधे पर लगे सितारों ने उनकी कामयाबी और यहां तक पहुंचने के उनके संघर्ष में चार चांद लगा दिए हैं। सोशल मीडिया पर हिमा की जबरदस्त फैन फोलइंग है उन्होंने पदभार लेते ही फेसबुक पर तस्वीरें साझा कीं। साथ ही असम सीएम को दिल से धन्यवाद कहा। उन्होंने असम पुलिस को ज्वाइन करना बचपन का सपना सच होने जैसा बताया। DSP बनने के बाद भी उन्होंने कहा कि मेरा एथलेटिक्स करियर जारी रहेगा। आइए जानते हैं खेतों में टायर लेकर दौड़ने वाली ये आदिवासी लड़की आज इतनी बड़ी स्टार कैसे बनी है?

5 Min read
Asianet News Hindi
Published : Feb 26 2021, 06:56 PM IST| Updated : Feb 26 2021, 07:17 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
111

हिमा ने कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं। उसने कहा, 'यहां लोगों को पता है। मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही। स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था।' उन्होंने कहा 'वह (हिमा की मां) दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी। मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं।'

 

211

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने कहा कि वह पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना करियर भी जारी रखेगी।

 

 

311

हिमा ने कहा, 'मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है। मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी। असम पुलिस के लिए काम करते हुए अपना कैरियर भी जारी रखूंगी।'

411

हिमा के यहां तक पहुंचने का सफर बेहद संघर्ष भरा है। हिमा का जन्म असम के नगांव जिले के धींग गांव में रहने वाले एक साधारण चावल परिवार में हुआ है। हिमा के पिता रंजीत और मां का नाम जोनाली है। इस गुमनामी के अंधेरे से बाहर निकल हिमा दास ने न सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि पूरे गांव को दुनिया के अंधेरे से निकाल दिया। हिमा 9 जनवरी 2000 को जन्मी हैं और उनका करीब 17 लोगों का परिवार है। छह भाई-बहनों में वे सबसे छोटी हैं।

511

पूरा परिवार धान की खेती करता है। हिमा ने भी अब तक के जीवन का लंबा हिस्सा खेतों में बुआई और निराई करते बिताया है। हिमा अपने पिता के साथ खेतों पर काम करती थीं और खाली वक्त में खेत के पास मौजूद मैदान पर लड़कों के साथ फुटबॉल खेलती थीं। फुटबॉल में लड़कों को बराबरी से टक्कर देते देख युवा व खेल निदेशालय के कोच निपोन दास हिमा से काफी प्रभावित हुए। जिसके बाद उन्होंने हिमा को एथलीट बनने की सलाह दी।

611

कोच की बात परिजनों को समझ तो आ गई लेकिन जरूरी ट्रेनिंग दिलाने के लिए हिमा के परिजनों के पास पैसा नहीं था। ऐसे में कोच ने उनकी मदद की और हिमा का संघर्ष शुरू हुआ। हिमा टायर बांधकर दौड़ा करती थीं। पैरों में फटे-पुराने जूते भी नहीं थे नंगे पैर ही रेस लगाया करती थीं। उनकी रफ्तार देख गांव में लड़के भी दंग रह जाते थे।

 

711

फिर एथलिट बनने हिमा घर से करीब 140 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में चली गईं, जहां रहकर उन्होंने सारुसाजई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ट्रेनिंग लेनी शुरू की। 18 साल की हिमा ने अपने करियर के पहले एथलेटिक्स कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया था। तब उन्होंने असम के शिवसागर में हुई इंटर डिस्ट्रिक मीट में हिस्सा लिया था। उनकी लगन और मेहनत का यह नतीजा निकला कि इस साल अप्रैल में हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए वे चुनी गईं। वहां उन्होंने 400 मीटर की दूरी 51.31 सेकंड में पूरी की थी। वे वहां छठे स्थान पर रही थीं।


उन्होंने पिछले महीने गुवाहाटी में हुई नेशनल इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। तब उन्होंने 400 मीटर की रेस 51.13 सेकंड में पूरी की थी। वे अब भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ एलीट क्लब में शामिल हो गई हैं। 

811

हिमा दास ने फिर दुनियाभर में पहचान हासिल की। हिमा दास पहली भारतीय महिला एथलीट हैं, जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने IAAF (International Association of Athletics Federations) विश्व U20 चैंपियनशिप में 51.46 सेकंड में यह उपलब्धि अपने नाम की। हिमा साल 2019 में पांच स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। हिमा ने 400 मीटर ट्रैक इवेंट रेस 51.46 सेकंड में पूरी की। ये पहला मौका था जब आईएएएफ के ट्रैक इवेंट में भारत की किसी एथलीट ने गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भारत की कोई महिला एथलीट जूनियर या सीनियर लेवल पर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीत सकी थी। जीत के बाद हिमा को गोल्ड मेडल देते वक्त जैसे ही भारत का राष्ट्रगान बजा तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

911

Adidas ने बनाया ब्रांड अंबेसडर

 

एक समय बेहद गरीबी से जूझ रहीं हिमा के पास अच्छे जूते नहीं थे। उनकी ट्रेनिंग चल रही थी लेकिन ट्रेनिंग के लिए अच्छे जूतों नहीं थे। हिमा ने मांगे नहीं लेकिन पिता गुवाहाटी जाकर 1200 के जूते खरीदकर लाए थे। हिमा को जरूरत थी लेकिन इतने महंगे जूते खरीदना उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल था। फिर स्टार बनने के बाद जूते की कंपनी ADIDAS ने सितंबर 2018 में एक चिट्ठी लिखकर हिमा दास को अपना एम्बेसडर बनाया था। उनका नाम ADIDAS के जूतों पर छपता है। आज हिमा खुद एक ब्रांड हैं।

1011

2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स के समय हिमा की बोर्ड परीक्षाएं होने वाली थी लेकिन घरवालों ने कहा कि खेलने का ऐसा मौका 4 साल के बाद ही मिलेगा, बोर्ड परीक्षा अगले साल भी हो सकती हैं। हिमा की उलझन दूर हुई। कॉमनवेल्थ में 400 मीटर की रेस में वे छठे स्थान पर रहीं। अगले साल उन्होंने परीक्षा दी और 2019 में हिमा ने फर्स्ट डिविजन से बारहवीं की परीक्षा पास की थी।

 

1111

हिमा, किसी भी ग्लोबल ट्रैक इवेंट में गोल्ड का तमगा झटकने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। एले इंडिया, फेमिना, वोग जैसी मैगजीनों के कवर पर चमकने वाली लड़की। हिमा ने हर मुश्किल हालातों को चुनौती देकर अपनी जगह हासिल की है अपने हुनर के दम पर। 25 सितंबर 2018 को हिमा दास को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था।

 

 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved