- Home
- Career
- Education
- UPSC 2020 टॉपर विधु शेखर से जानें Do & Donts: Interview में नहीं आ रहे सवालों के जवाब तो ना लगाएं अनुमान
UPSC 2020 टॉपर विधु शेखर से जानें Do & Donts: Interview में नहीं आ रहे सवालों के जवाब तो ना लगाएं अनुमान
- FB
- TW
- Linkdin
मिसगाइड और डिमोटिवेट नहीं होना
विधु का कहना है कि यूपीएससी का पाठयक्रम अनन्त है। तैयारी के लिए अभ्यर्थी अपनी रणनीति बनाएं। मिसगाइड और डिमोटिवेट नहीं होना है। टाइम टेबल बनाइए। संभव है कि एक दो बार में रैंक नहीं आए। पर आप कंसिस्टेंसी के साथ परीक्षा की तैयारी में लगे रहिए। यदि आपका मन पढाई में नहीं भी लग रहा है तो भी आपको हर दिन थोड़ा थोड़ा जरूर पढना है। जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। उससे फायदा यह होगा कि परीक्षा के प्रेशर को आप हैंडल कर पाएंगे। दूसरी बात यह है कि बहुत ज्यादा किताबों के पीछे मत भागिए। सोर्सेज सीमित रखिए। अभ्यास ज्यादा करिए।
यदि सवालों का जवाब नहीं आता तो अनुमान मत लगाइए
विधु कहते हैं कि इंटरव्यू वाले दिन अच्छे से सोकर जाइए। नींद पूरी नहीं होने से अगले दिन तनाव बना रहता है। रिलैक्स रहेंगे तो आप बेहतर तरीके से इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन दे पाएंगे। बोर्ड में भी बहुत ही अच्छे लोग होते हैं। इंटरव्यू में आप खुद पर भरोसा रखकर जाइए कि आप यहां तक आए हैं तो आपके अंदर कुछ योग्यता है, तभी आप यहां तक आए हैं। इंटरव्यू में आपको यदि किसी सवाल का जवाब नहीं आता है तो अनुमान से सवालों का जवाब मत दीजिए। एक से दो सवाल का जवाब यदि आपने अनुमान से दिया तो आप आईएएस बनने की रेस से बाहर भी हो सकते हैं। यदि आपको जवाब नहीं आता है तो ईमानदारी से इसे स्वीकार कर लीजिए। इंटरव्यू में ईमानदारी की वैल्यू काफी अच्छी मानी जाती है।
परीक्षा की तैयारी में बन रहा है बाधा तो छोड़ें सोशल मीडिया
सोशल मीडिया से काफी डिस्ट्रैक्शन हो जाता है, जो अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। वह परीक्षा के समय में सोशल मीडिया छोड़ ही देते हैं। हालांकि सोशल मीडिया से आपको काम की जानकारी मिल सकती है लेकिन यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीमित रखेंगे, तो वह आपके लिए हितकर होगा। यह आप पर भी निर्भर करता है, यदि सोशल मीडिया आप के परीक्षा की तैयारी में बाधा बन रहा है तो आप उसे नजरअंदाज करिए। परीक्षा की तैयारी में बहुत समर्पण चाहिए।
प्रतिदिन 8 घंटे करते थे पढ़ाई
विधु शेखर प्रतिदिन करीबन 8 घंटे पढ़ाई करते थे। ऐसा भी समय आया, जब कोरोना की वजह से यूपीएससी की तैयारी बाधित हुई तो उन्होंने ऑनलाइन मोड का सहारा लिया। मुख्य परीक्षा के लिए टयूटोरियल से भी मदद मिली। अन्य विषयों के टीचर्स ने उनका सहयोग किया। सेल्फ स्टडी भी की। ट्रेनिंग के दौरान भी उन्हें जब समय मिलता था। वह परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते थे। यूपीएससी 2020 की परीक्षा में वह ट्रेनिंग के दौरान ही शामिल हुए। इस बीच ट्रेनिंग के असाइनमेंट पूरे करना और पढ़ाई पर भी फोकस करना चुनौती से कम नहीं थे। मूवी और फुटबॉल मैच देखना उनकी हॉबी है।
इसे भी पढ़ें-
UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts