- Home
- Career
- Education
- पीएम मोदी ने बातचीत के शुरू में ही जताया दुख, कहा- 'ये अपने आप में मेरे लिए एक बहुत बड़ा Loss है'
पीएम मोदी ने बातचीत के शुरू में ही जताया दुख, कहा- 'ये अपने आप में मेरे लिए एक बहुत बड़ा Loss है'
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया भर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद कर रहे हैं। पीएम ने वीडियो जारी कर छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को अवसरों के तौर पर देखें, न कि जीवन के सपनों के अंत के तौर पर। प्रधानमंत्री बच्चों के साथ दोस्त के तौर पर बातचीत कर रहे हैं और इसके साथ ही डिजिटल कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावकों से भी संवाद कर रहे हैं।
| Published : Apr 07 2021, 07:40 PM IST / Updated: Apr 07 2021, 08:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव दूर करने और उनका मनोबल बढ़ाने में मदद करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि क्रिएटिविटी आपको नई पहचान दिला सकता है।
कोरोना वायरस के कारण इस बार कार्यक्रम वर्चुअल हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों से ना मिल पाना मेरा निजी लॉस है।
पीएम ने कहा- जो फैसले थोड़े कठिन होते थे। अफसर कठिन लेकर आते थे। मैंने अपना नियम बनाया है। कठिन फैसले पर पहले विचार करना है।