- Home
- Career
- Education
- कॉमन मैन से माइक्रोसॉफ्ट के CEO तक कैसे सत्य नडेला ने चखी कामयाबी, NRI ने 'क्लाउड गुरू' बन बढ़ाया देश का मान
कॉमन मैन से माइक्रोसॉफ्ट के CEO तक कैसे सत्य नडेला ने चखी कामयाबी, NRI ने 'क्लाउड गुरू' बन बढ़ाया देश का मान
- FB
- TW
- Linkdin
सत्य नडेला फैमिली (Satya Nadella Family)
नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 में हैदराबाद में हुआ था। नडेला भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं। नडेला के पिता का नाम बुक्कपुरम नडेला युगंधर और माता का नाम प्रभाती युगंधर है। नडेला ने सन 1992 अपनी स्कूलl की एक फ्रेंड अनुपमा से शादी की। आज सत्य नादेल्ला अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है।
सत्या नडेला एजुकेशन (Satya Nadella Eduction)
नडेला ने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने मणिपाल विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की। उनके के पास अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कांसिन से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री है और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से मास्टर ऑफ बिजनस (MBA) की डिग्री भी प्राप्त की है। इसके बाद नडेला ने 1992 माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी को ज्वाइन किया। नडेला ने यहां कई बड़े परोजेक्ट पर काम किया जिस में से ऑनलाइन सर्विसेज , advertisment , सॉफ्टवेयर, गेमिंग इन सब पर कम किया और कम्पनी को नई दिशा दी। इसमें xbox गेमिंग सर्विस आज पूरी दुनिया में काफी फेमस है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड कंप्यूटिंग का नेतृत्व किया और कंपनी को दुनिया के सबसे बड़े क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में से एक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सत्या नडेला ने पाई बिल गेट्स की कुर्सी (Satya Nadella replace bill gates)
सत्य नडेला की इसी मेहनत और लगन के कारण उस को 14 फरबरी 2014 को microsoft का सीईओ बना दिया गिया , इस से पहले microsoft के सीईओ बिल गेट्स थे। नडेला को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया तो उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए बिल गेट्स फिर से माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए थे। साल 2019 में नडेला को फाइनेंशियल टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिला था। इसके बाद इस साल नडेला को ग्लोबल इंडियन बिजनेस आइकन का सम्मान भी दिया गया था।
सत्य नडेला सक्सेज का मंत्र (Satya Ndella Success mantra)
अपनी सक्सेज का मंत्र वो कुछ कर गुजरने की भूख को बताते हैं। वे कहते हैं, ‘जो लोग मुझे जानते हैं वे कहते हैं कि मेरी पहचान मेरी जिज्ञासा और सीखने की ललक है। मैं जितनी किताबें पढ़ सकता हूं उससे कहीं ज्यादा किताबें खरीदता हूं। जिज्ञासा और ज्ञान की भूख ही मुझे परिभाषित करती है’
सत्या नडेला हैं क्लाउड गुरु (Satya Nadela cloud guru)
आपको बता दें कि सत्या नडेला को ‘क्लाउड गुरु’ भी कहा जाता है। क्लाउड उस सेवा को कहते हैं जो इंटरनेट पर पूरी तरह से चलती है और उससे संबंधित सेवाएं या कंप्यूटर फाइल इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से प्रयोग की जा सकती हैं।
सत्य नडेला सैलरी (Satya Nadella Salary)
आज सत्य नादेल्ला की अगर हम सैलरी की बात करें तो 100 करोड़ से उपर है। नडेला की वार्षिक आय 2018-19 में 66 फीसदी बढ़ी थी और उन्हें वित्त वर्ष (2018-19) में कुल 306.43 करोड़ रुपये यानी 4.29 करोड़ डॉलर का कंपेनसेशन मिला था, तो वित्त वर्ष 2017-18 में सत्य नडेला को 184.28 करोड़ रुपये यानी 2.58 करोड़ डॉलर मिले थे।
सत्या नडेला के बारे में रोचक बातें
सत्या नडेला क्रिकेट में काफी खास रुचि लेते हैं और उन्हें बचपन में क्रिकेट खेलने का जुनून था। वह एक फिटनेस फ्रीक भी हैं। उन्हें खाने में मीठा पसंद है। वह सिएटल में स्थित एक पेशेवर अमेरिकी फुटबॉल टीम सीहोक्स के बड़े फैन भी हैं।