- Home
- Career
- Education
- 12वीं के बाद कैंडिडेट्स कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, मिल जाती है अच्छी सैलरी वाली जॉब
12वीं के बाद कैंडिडेट्स कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, मिल जाती है अच्छी सैलरी वाली जॉब
करियर डेस्क. 12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र कई तरह की प्रोफेसनल कोर्स करते हैं। लेकिन कुछ छात्र कई कारणों से इस तरह का कोर्स नहीं कर पाते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह फाइनेंस होती है। क्योंकि प्रोफेसनल कोर्स को करने के लिए छात्रों को कॉलेजों में मोटी फीस देनी पड़ती हैं। बहुत से छात्र 12वीं के बाद जॉब की तलाश करना चाहते हैं। हम आपको कुछ ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Courses) बता रहे हैं जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं (Short Term Courses After 12th) और आसानी से जॉब (JOB) पा सकते हैं। ये कोर्स करियर को ग्रोथ भी देते हैं। अच्छी बात ये होती है कि इन कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत अधिक फीस भी नहीं देनी पड़ती है। आइए जानते हैं कौन से हैं ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स।

बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन
12वीं क्लास पास छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। या किसी एकाउंटेंट के अंडर में आप इस कोर्स की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। ये कोर्स करीब 3 महीने का होता है। इस कोर्स के लिए कैंडिडेट्स को 3 महीने कम से कम 20 से 40 हजार रुपए फीस के रूप में देने पड़ते हैं। कोर्स करने के बाद किसी भी बैंक या एकाउंटिंग फर्म के साथ जुड़कर आप जॉब कर सकते हैं।
मशीन लर्निंग कोर्स
12वीं के बाद छात्र मशीन लर्निंग का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स केवल 6 महीने की अवधि का होता है और इसके लिए छात्र को कम से कम 10 हजार रुपए की फीस देनी पड़ती है। प्राइवेट फील्ड में इस कोर्स की डिमांड हमेशा रहती है।
फाइनेंशियल प्लानर
12वीं क्लास में अगर आपकी स्ट्रीम कॉमर्स थी तो आपके लिए ये कोर्स अच्छा हो सकता है। यह 6 महीने का कोर्स होता है। इसे आप किसी भी कॉमर्स संस्थान से कर सकते हैं। इसके कैंडिडेट्स को कम से कम 30 से 40 हजार रुपए की फीस देनी पड़ती है।
होटल मैनेजमेंट
अगर आपकी रूचि कुकिंग में है तो आपके लिए ये कोर्स सबसे अच्छा हो सकता है। 12वीं पास कैंडिडेट्स 6 महीने के इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए 40 से 50 हजार रुपए तक की फीस देनी होती है। कोर्स करने के बाद आप किसी होटल में कुक या मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल आज हर इंसान की जरूरत बन गई है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स आप 10वीं, 12वीं के बाद भी कर सकते हैं। यह कोर्स 2 से 6 महीने के होते हैं। छात्रों को इस कोर्स के लिए ज्यादा फीस भी नहीं देनी पड़ती है। छात्र 10 से 20 हजार रुपए की फीस में ये कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आसानी से 15 हजार रुपए तक की नौकरी मिल जाती है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi