- Home
- Career
- Education
- STARTUP: आपको शौक बन सकता है आपके फ्यूचर का स्टार्टअप, इस फील्ड में रोजगार के कई अवसर
STARTUP: आपको शौक बन सकता है आपके फ्यूचर का स्टार्टअप, इस फील्ड में रोजगार के कई अवसर
- FB
- TW
- Linkdin
फ्री लांसर बन सकते हैं
एक साल के आइआइटीएफ के बाद आप पर्यटन के क्षेत्र में फ्री लांसर बन सकते हैं। इसके साथ ही टूर लीडर, टूर इंटरप्रिटर, ट्रेवल असिस्टेंट, टूर मैनेजर, टूर गाइड बन सकते हैं। इसमें छह माह बेसिक और छह माह एडवांस टूर कोर्स के बारे में बताया जाता है।
जरूरी योग्यता क्या है
इसमें 12वीं पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें उम्र सीमा की बाध्यता नहीं हैं। इस कोर्स को करने के याद आप ब्रांड एम्बेसडर बनेंगे, यानी आपकी नजर से टूरिस्ट उस जगह और देश को देखेगा।
स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं
हर विद्यार्थी का सपना होता है। कि वह ऐसा कोर्स करें। जिससे उनका फ्यूयर ब्राइट हो। यदि उन्हें टूरिज्म मैं रुचि है तो आइआइटीएफ कोर्स कर सकते हैं। इससे उन्हें अर्निंग के साथ-साथ घूमने का मौका मिलेगा और वे देश-विदेश की हिस्ट्री को जान व समझ सकेंगे। इस फील्ड में युवा अपने टैलेट के अनुसार अर्निंग कर सकते हैं। इस कोर्स से पूरे देश में किसी भी टूर ग्रुप को भ्रमण कराने की पात्रता हासिल कर लेते हैं अगर युवा चाहे तो स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।
प्रमुख इंस्टीट्यूट्स और यूनिवर्सिटीज
मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा
आगरा विश्वविद्यालय, आगरा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
बैंगलोर विश्वविद्यालय, बैंगलोर
मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई
कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता
इन कोर्सों को कर सकते हैं
बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, एमए इन टूरिज्म मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन ट्रेवल मैनेजमेंट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट।
स्टार्टअप कैसे करें
बहुत ही कंपनियां टूरिस्ट गाइड रखने के बजाए एजेंसियों से संपर्क करती हैं। आप ऐसी एजेंसी खोल कर क्लाइंट को बेहतर सेवा दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए।