17 साल के इस लड़के ने किया कमाल, नासा की इंटर्नशिप के दौरान खोज ली एक नई दुनिया
| Published : Jan 14 2020, 01:10 PM IST
17 साल के इस लड़के ने किया कमाल, नासा की इंटर्नशिप के दौरान खोज ली एक नई दुनिया
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
वुल्फ ने गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में नासा ट्रांसजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) की मदद से इस खोज के लिए काम करना शुरू किया। वुल्फ ने बताया कि वह ग्रहों की रोशनी पर काम करते हुए दो ग्रहों वाली दुनिया की तलाश में था, तभी उसे TOI 1388 सिस्टम से एक सिग्नल मिला।
26
वुल्फ ने कहा कि पहले उसे लगा कि यह अंतरिक्ष में लगा कोई ग्रहण है, लेकिन बाद में उसने जांच की और आंकड़ों को मिलाया तो उसे पता चला कि वह एक ग्रह है। बता दें कि TOI 1388 एक बाइनरी स्टार सिस्टम है।
36
वुल्फ ने बताया कि TOI 1388 धरती से करीब 1300 प्रकाश वर्ष दूर है और पिक्टर नक्षत्र क्षेत्र में है। यह ग्रह पृथ्वी से करीब 6.9 गुना बड़ा है और अपने सूर्य के बेहद करीब है।
46
वुल्फ ने कहा कि शुरू में उसे लगा कि यह तारों का कोई गुच्छा है, लेकिन बाद में जांच करने पर यह पता चला कि यह वास्तव में एक ग्रह है।
56
वुल्फ ने कहा कि उसे अंतरिक्ष के उस हिस्से में 100 से भी ज्यादा चमकीली चीजें दिखाई पड़ीं। उसने चमकीली चीजों पर कभी काम नहीं किया था।
66
बाद में उसे पता चला कि वहां एक ग्रह भी मौजूद है। वुल्फ का कहना है कि यह ग्रह हमारे सूर्य से करीब 10 फीसदी ज्यादा बड़ा है।