- Home
- Career
- Education
- Tricky Questions: काले धब्बे वाले केले में क्या खास बात होती है, जानें इस सवाल का जवाब
Tricky Questions: काले धब्बे वाले केले में क्या खास बात होती है, जानें इस सवाल का जवाब
करियर डेस्क. अगर आप किसी कम्पटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है करंट अफेयर्स (current affairs) के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना। सिलेबस के साथ-साथ कैंडिटेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) से जुड़े सावल भी पूछे जाते हैं। इन सवालों के जवाब देना थोड़ा टफ होता है। जो कैंडिडेट्स सिलेबस के साथ-साथ करंट अफेयर्स की भी तैयारी करते हैं उन्हें इंटरव्यू क्वालिफाई करने में ज्यादा दिक्कतें नहीं होती है। हम आपकी जानकारी के लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बता रहे हैं। मॉक इंटरव्यू के सहारे आइए जानते हैं किस तरह के ट्रिकी सवाल (tricky questions) कैंडिडेट्स से पूछे जाते हैं और उनके जवाब क्या है।

सवाल- भारत में पहली इंटरनेट बैंकिंग किस बैंक ने शुरू की?
जवाब- ICICI बैंक भारत में पहली इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत की थी।
सवाल- केला खाने का सही समय क्या है?
जवाब- केला खाने का सही समय दोपहर का वक्त है। कभी भी रात में केला नहीं खाना चाहिए।
सवाल- शरीर में पानी की मात्रा कुल कितनी होती है
जवाब- आपको जानकर हैरानी होगी कि शरीर में पानी की कुल मात्रा 22 लीटर होती है।
सवाल- काले धब्बे वाले केले की क्या खास बात होती है?
जवाब- अन्य केले के मुकाबले में काले धब्बे वाले केले में अधिक मात्रा में विटामिन E पाया जाता है। इसे खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है।
सवाल- कैंसर मरीज को बाल क्यों काटे जाते हैं?
जवाब- कैंसर मरीजों के बाल इसलिए काट दिए जाते हैं कि दवाइयों का सेवन करना पड़ता है। दवाइयों के कई साइड इफेक्ट होते हैं जिसका सबसे ज्यादा असर बालों में पड़ता है। इसलिए बाल काट दिए जाते हैं।
सवाल- गूगल को पहले किस नाम से जाना जाता था?
जवाब- गूगल को Backrub के नाम से जाना जाता था। 1996 में इसका नाम बदलकर गूगल किया गया।
सवाल- खाने को मुंह से पेट में पहुंचने में कितना समय लगता है?
जवाब- खाने को मुंह से पेट तक पहुंचने में कुल 7 सेकंड का समय लगता है। खाने का स्वाद तभी पता चलता है जब वो लार के साथ मिलता है।
इसे भी पढ़ें- ये 5 फील्ड आपके फ्यूचर को दें सकते हैं उड़ान, अच्छी सैलरी के साथ मिलती है बेहतरीन जॉब
Tricky Questions: किस पेड़ को छूने के बाद हो सकती है इंसान की मौत, जानें इस सवाल का जवाब
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi