- Home
- Career
- Education
- गजब! यहां कारोबार शुरू करने वाले सरकारी कर्मचारियों को गवर्नमेंट देगी 1 साल की पेड लीव, जानिए क्या है प्लान
गजब! यहां कारोबार शुरू करने वाले सरकारी कर्मचारियों को गवर्नमेंट देगी 1 साल की पेड लीव, जानिए क्या है प्लान
करियर डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने देश में कारोबार को बढ़ावा देने और नागरिकों को उद्यमी यानी एंटरप्रेन्योर बनाने के लिए अनोखे ऑफर की शुरुआत की है। हालांकि, यह ऑफर अभी यूएई के सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू है। संयुक्त अरब अमीरात की गवर्नमेंट ने अपने सरकारी कर्मचारियों को कारोबार शुरू करने के लिए एक साल की पेड लीव देने का ऐलान किया है। आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं इस अनूठी पहल के बारे में।

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने अपने देश में उन सरकारी कर्मचारियों को एक साल की पेड लीव देने का ऐलान किया है, जो छुट्टी लेकर कारोबार शुरू करना चाहते हैं।
इसका मतलब ये हुआ कि सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे और पूरा ध्यान अपने कारोबार में लगाएंगे। मगर सरकार उनके खाते में आधी सैलरी पहले की तरह भेजती रहेगी।
एक मीडिया रिपोर्ट में सरकार के इस ऐलान की पुष्टि भी की गई है। अपने कर्मचारियों के लिए यूएई गवर्नमेंट की यह दिलचस्प योजना अगले साल 2 जनवरी से शुरू हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐलान दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया है और यूएई के मंत्रिमंडल् ने इस ऐलान को मंजूरी दे दी है।
दरअसल, इस पहल के पीछे मकसद ये है कि यूएई में कारोबार को बढ़ावा दिया जाए। लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ऐसे फैसलों के जरिए प्रोत्साहित किया जाए।
यही नहीं, संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए एक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम चलाया था। वहां की सरकार नागरिकों के लिए कुछ न कुछ दिलचस्प योजनाएं लाती रहती है।
माना जा रहा है कि इस नई योजना से भी लोगों को राहत मिलेगी। इससे दो तरह के फायदे होने की उम्मीद है। पहला, कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, दूसरा सरकारी कर्मचारी के जाने के बाद रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस बारे में बताया कि मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए रेस्ट लीव का फैसला किया है। यह लीव उनहें मिलेगी, जो खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं।
शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के अनुसार, ऐसे किसी भी सरकारी कर्मचारी को इस दौरान आधी सैलरी दी जाएगी और इस बीच उसकी नौकरी पर कोई खतरा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार का टारगेट युवाओं को कारोबार के प्रति प्रोत्साहित करना है। जो कर्मचारी कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें एक साल के लिए आधी सैलरी मिलेगी। यह एक तरह से उनकी छुट्टी के बदले भुगतान होगा, जो कर्मचारी को संबंधित अथॉरिटी, जिसके लिए वह काम करता है, से दी जाएगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi