- Home
- Career
- Education
- UPPCS 2020 रिजल्ट: पहली बार हुई फेल दूसरी बार में बनीं टॉपर, संचिता ने बताया कैसे मिली सक्सेस
UPPCS 2020 रिजल्ट: पहली बार हुई फेल दूसरी बार में बनीं टॉपर, संचिता ने बताया कैसे मिली सक्सेस
- FB
- TW
- Linkdin
खुद पर विश्वास करना
किसी भी परीक्षा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है खुद पर विश्वास करना। जब आपको सफलता नहीं मिलती है तो आप निराश होने लगते हैं ऐसी स्थिति में आपको बार-बार मोटिवेट करके खुद को ट्रेक पर लाना पड़ता है। इसलिए मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चुनौती खुद से लड़ना है।
फोकस होकर पढ़ाई करना
सफलता पाने के लिए फोकस होकर पढ़ाई करनी चाहिए। फोकस करके पढ़ना सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि कई बार आप भटक जाते हैं ऐसे में आपको माइंड में यह क्लियर होना चाहिए कि आखिरी आप किस कारण से इस फील्ड में आए हैं। अगर आपका विजन क्लियर है तो आपकी चुनौतियां कम हो सकती हैं।
पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं
तैयारी के दौरान पढ़ाई के साथ बाकि एक्टिविटी भी करनी चाहिए पर ये क्लियर होना चाहिए कि पढ़ाई का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में आप भले कोई काम करें लेकिन आपको पढ़ाई लग्न और मेहनत के साथ ही करनी पड़ेगी।
फैमली सपोर्ट जरूरी
संचिता के अनुसार, फैमली के बिना सपोर्ट के आप कोई तैयारी नहीं कर सकते हैं। आपके ऊपर उनका विश्वास सबसे बड़ा मोटिवेशन है। पढ़ाई में कोचिंग का भी रोल है लेकिन खुद से पढ़ाई करना ज्यादा जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोचिंग के साथ-साथ दोस्तों के साथ पढ़ाई करना भी सफलता का एक बड़ा मंत्र है।