- Home
- Career
- Education
- बेहद टैलेंटेड हैं ये महिला IAS, इनके डांस का हर कोई दीवाना, मंच पर भरतनाट्यम देख झूम उठते हैं लोग
बेहद टैलेंटेड हैं ये महिला IAS, इनके डांस का हर कोई दीवाना, मंच पर भरतनाट्यम देख झूम उठते हैं लोग
- FB
- TW
- Linkdin
आईएएस कविता रामू तमिलनाडु के मदुरै की रहने वाली हैं। उनके पिता एम रामू भी एक आईएएस अधिकारी थे और मां मां मनिमेगली इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर। घर में पढ़ाई का अच्छा माहौल था। कविता के माता-पिता ने पढ़ाई के साथ ही उनके टैलेंट को भी आगे बढ़ाया। यही कारण था कि कविता रामू ने डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली और एक सफल डांसर बनीं।
कविता की डांस के प्रति दिवानगी बचपन से ही थी। जब वे 4 साल की थीं, तभी से डांस के प्रति उनका रुझान बढ़ गया था। छोटी सी उम्र में ही गुरु नीला से उन्होंने भरतनाट्यम की बारीकियां सीखीं और जल्द ही डांस को जुनून बना लिया। वह उन चंद अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई।
आईएएस कविता रामू अब तक 600 से ज्यादा सोलो परफॉर्मेंस कर चुकी हैं। पहली बार जब वे 8 साल की थीं, तब 1981 में पांचवें विश्व तमिल सम्मेलन में स्टेज पर परफॉर्मेंस का मौका मिला। डांस की थ्योरेटिकल नॉलेज उन्हें जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) से मिला।
पिता सिविल सर्वेंट थे तो ट्रांसफर के चलते कविता रामू की शुरुआती पढ़ाई तमिलनाडु में ही अलग-अलग स्कूल से हुई लेकिन डांस के प्रति उनका प्यार कभी कम न हुआ। इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की, इसी दौरान पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की डिग्री हासिल की. साल 1999 में उन्होंने स्टेट सिविल सर्विस परीक्षा पास की और 2002 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनीं। वे यूएसए और कनाडा में भी परफॉर्मेंस दे चुकी हैं।
कविता रामू काम से कुछ समय अपने डांस की प्रैक्टिस के लिए निकालती हैं। वे सुबह पांच बजे उठ जाती हैं। योग से दिन की शुरुआत करती हैं और फिर 9 बजे ऑफिस निकल जाती हैं। रात 8 बजे वापस आती हैं और फिर थोड़ी देर प्रैक्टिस करती हैं। वे कई अहम पदों पर रह चुकी हैं। वेल्लोर में रेवेन्यू डिविजनल अफसर रह चुकी हैं और चेन्नई में असिस्टेंट कमिश्नर सिविल सप्लाई का पद भी संभाल चुकी हैं। तमिलनाडु स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन की जनरल मैनेजर भी रह चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें
खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को टक्कर देती हैं ये IAS अफसर, तस्वीरों में देखिए स्टाइलिश अंदाज
कौन है ये खूबसूरत गर्ल, जिसने मॉडलिंग छोड़ दी UPSC परीक्षा, पहले ही प्रयास में बन गई IAS