- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: रेलवे स्टेशन में जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल क्यों लिखा होता है? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: रेलवे स्टेशन में जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल क्यों लिखा होता है? जानें जवाब
करियर डेस्क. यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में सामाजिक विज्ञान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद की बड़ी घटनाओं के साथ-साथ कुछ ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं। ये सवाल कैंडिडेट्स के IQ की जांच करने के लिए पूछे जाते हैं। इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स से इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर सवालों को ऐसे घुमा कर पूछते हैं कि जवाब देने में समय लगता है। UPSC इंटरव्यू के सवाल कोर्स के बाहर के होते हैं ये कभी जरनल नॉलेज (general knowledge) पर आधारित होते हैं तो कभी कैंडिडेट्स का कॉमन सेंस परखने के लिए कुछ ट्रिकी सवाल होते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- उड़ीसा ने नेशनल हॉकी टीम को स्पॉन्सर किया है, तुम्हे नहीं लगता है कि उसको अपने स्टेट टीम को स्पॉन्सर करना चाहिए था?
जवाब- मुझे प्राउड फील होता है। इवेंचुअली उड़ीसा भी इंडिया का पार्ट है। अगर इंडियन टीम अच्छा परफॉर्म कर रही है तो इवेंचुअली उसके लाभ उड़ीसा को भी मिलेंगे, क्योंकि उनकी टीम बहुत ज्यादा मोटिवेट होगी। वह समय आएगा कि उनकी स्टेट टीम भी अपना बहुत अच्छा परफॉर्म करेगी। बाकि मैं पूरी तरह सपोर्ट करती हूं।
सवाल- 2 हजार का नोट बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने बताया, 2 हजार का नोट बनाने में करीब 4 रुपए और 18 पैसे खर्च होते हैं।
सवाल- इंटरव्यू को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- इंटरव्यू को हिन्दी में साक्षात्कार कहा जाता है।
सवाल- वह क्या है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और सिर्फ एक बार देख सकता है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने बड़ी ही चतुराई से उत्तर देते हुए कहा कि सोते हुए सपना है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और एक बार देख सकता है।
सवाल- स्टॉक मार्केट लॉकडाउन के समय में मंदी रही है फिर भी यह इतना बूम क्यों कर रहा है?
जवाब- जो कैपिटल मनी मार्केट होता है, लॉकडाउन की वजह से वह कंपनियां बंद हैं और डीमैट अकाउंट बढ़ रहे हैं।
सवाल- एक लड़की से पूछा गया, आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम होता है?
जवाब- शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है।
सवाल- रेलवे स्टेशन में जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल क्यों लिखा होता है?
जवाब- सेंट्रल नाम से पहचाने जाने वाले स्टेशन उस शहर का सबसे महत्वपूर्ण, सबसे व्यस्त और सबसे पुराना स्टेशन होता है। जंक्शन वो स्टेशन होता है जहां से तीन अलग-अलग जगहों में ट्रेन आ सकती हैं। तीम से ज्यादा ट्रैक का जहां मिलन होता है उसे जंक्शन कहा जाता है। टर्मिनल वह स्टेशन होता है जहां से आगे का रास्ता नहीं होता है मतलब ट्रेक समाप्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं? जानें है जवाब