- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: सूर्यमंडल के किस ग्रह में हीरों की बारिश होती है? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: सूर्यमंडल के किस ग्रह में हीरों की बारिश होती है? जानें जवाब
करियर डेस्क. दुनिया के कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी (Union Public Service Comission) के एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट को पूरे साल लग्न से मेहनत करनी होती है। सरकारी नौकरी (Government Job) हो या फिर UPSC का इंटरव्यू कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन जब बात UPSC के इंटरव्यू की हो तो कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल उनके कॉमन सेंस को जानने के लिए पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- बांग्लादेश क्यों इतना ग्रोथ कर रहा है?
जवाब- वहां पर लघु उदयोगों पर बहुत ध्यान दिया गया है। महिला सशक्तिकरण पर बहुत ध्यान दिया गया है। इन कारणों की वजह से बांग्लादेश ग्रोथ कर रहा है।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे औरत पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब- लोंग ऐसी चीज है जिसे औरत नाक में पहनती है और लोंग का उपयोग खाने के लिए भी किया जाता है।
सवाल- इंटरव्यू लेने वाले ने कैंडिडेट्स से पूछा- सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है?
जवाब- सबसे कठोर पदार्थ हीरा है।
सवाल- मरूस्थल कैसे बनते हैं, थार का मरूस्थल कैसे बना?
जवाब- जब कही बाढ़ कम होने लगती है और वाष्पीकरण बढ़ जाता है। बाढ़ खत्म होने के कई कारण होते हैं। जैसे समुद्री धारा या हवा का पैटर्न। ऐसे में वहां पर वनस्पति कम होने लगती है। बॉयोमास कम होने लगते हैं। जीव जंतु कम होने लगते हैं। बॉयोडायवर्सिटी का विनाश होता है तो इस तरह से एक लंबी प्रक्रिया में मरूस्थल बनता है।
सवाल- अगर ऑक्सीजन दोगुना हो जाए तो क्या होगा?
जवाब- अगर हमारे वातावरण में ऑक्सीजन मात्रा दोगुनी हो जाए तो छोटे-छोटे कीड़े, मकोड़े, काकरोच आदि का आकार बहुत बड़ा हो जाएगा। जंगलों में लगी आग और विनाशकारी हो जाएगी।
सवाल- सूर्यमंडल के किस ग्रह में हीरो की बारिश होती है?
जवाब- शनि और बृहस्पति ग्रह में हीरे की बारिश होती है।
सवाल- स्टॉक मार्केट लॉकडाउन के समय में मंदी रही है फिर भी यह इतना बूम क्यों कर रहा है?
जवाब- जो कैपिटल मनी मार्केट होता है, लॉकडाउन की वजह से वह कम्पनियां बंद हैं और डिमेट एकाउंट बढ़ रहे हैं।
सवाल- वह कौन हैं जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है?
जवाब- सूरज को डूबता देख कोई भी बचाने नहीं आता है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: शरीर के कौन से अंग में ब्लड की सप्लाई नहीं होती? जानें जवाब