- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की थी? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की थी? जानें जवाब
करियर डेस्क. दुनिया के कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी (Union Public Service Comission) के एग्जाम को पास करने के लिए लाखों लोग हर साल अप्लाई करते हैं। इस एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट को पूरे साल लग्न से मेहनत करनी होती है। इसके साथ-साथ ही सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जो सिलेब्स में नहीं होते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में ट्रिकी सवाल के जरिए कॉमन सेंस (Common Sense) परखा जाता है। इन सवालों के पूछने का मकसद होता है कैंडिडेट्स के दिमाग का पता लगाना। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में टॉलरेंस क्या होता है?
जवाब- डिजाइन का कॉन्सेप्ट है, जो डिजाइन में एरर एस्टीमेशन के लिए यूज होता है।
सवाल- क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल में क्या अंतर है?
सवाल- एक वातावरण के बाहर जाती है, एक ग्राउंड के नीचे लो अलटीटयूड पर फ्लाई करती है।
सवाल- सीआरपीसी और आईपीसी में क्या अंतर हैं?
जवाब- एक क्राइम के लिए प्रोसेसर डिसाइड करता है, एक सजा डिसाइड करता है।
सवाल- कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की थी?
जवाब- कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चंद्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी।
सवाल- पोंगल किस राज्य का त्योहार है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने इस सवाल के जवाब में कहा- पोंगल तमिलनाडु राज्य का त्योहार है।
सवाल- अफगानिस्तान में वर्तमान सिचुएशन से भारत को क्या खतरा है?
जवाब- कहीं पर भी यदि कोई हिंसा होती है तो उसका खतरा हर जगह होता है। अफगानिस्तान में हमारे अल्पसंख्यक वर्ग रहते हैं, उनको खतरा है। व्यापार व निवेश को खतरा है। पाकिस्तान से लगे हुए कश्मीर व पंजाब बॉर्डर पर स्थिति खराब हो सकती है।
सवाल- मुंबई के कोविड मैनेजमेंट के बारे में बताइए?
जवाब- इंटेंसिव डोर टू डोर सर्वे और पेशेंट ट्रैकिंग हुई थी और अधिकतर चीजों को शुरुआत में कंबाइंड कर दिया गया था। इससे पेशेंट दूर दूर तक नहीं गए थे। एक्सपलोजन नहीं हुआ।
सवाल- स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम मूलशंकर है।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: शरीर के कौन से अंग में ब्लड की सप्लाई नहीं होती? जानें जवाब