- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: टुथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: टुथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है? जानें जवाब
करियर डेस्क. IAS इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का लास्ट स्टेज होता है। पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) काफी मुश्किल होता है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से जनरल नॉलेज (general knowledge) के साथ-साथ इस तरह के सवाल भी पूछे जाते हैं जो सिलेब्स में नहीं होते हैं। सरकारी नौकरी (Government Job) हो या फिर UPSC का इंटरव्यू कैंडिडेट्स से इंटरव्यू (jobs Interview) में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन जब बात UPSC के इंटरव्यू की हो तो कैंडिडेट्स से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल उनके कॉमन सेंस को जानने के लिए पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में।

सवाल- आंवले में कौन सा विटामिन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
जवाब- कैंडिडेट्स ने जवाब देते हुए कहा- आंवले में विटामिन C पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।
सवाल- माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली महिला कौन सी है?
जवाब- संतोष यादव माउंट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली महिला है।
सवाल- तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं?
जवाब- वैज्ञानिकों के अनुसार, बोलने की क्षमता रखने वाले पक्षियों के दिमाग में वोकल लर्निंग को नियंत्रित करने वाला एक केन्द्र होता है, जिसे कोर कहते हैं लेकिन ततो के दिमाग में इस कोर के अलावा एक शेल भी पाई जाती है जो उन्हें इंसानों की तरह बोलने में मदद करता है।
सवाल- आप लॉ और जस्टिस में क्या फर्क पाते हैं?
जवाब- जस्टिस अंत है और लॉ एक साधन है, जिस पर आप जस्टिस प्राप्त करते हैं।
सवाल- टुथपेस्ट का रंग अलग-अलग क्यों होता है?
जवाब- अलग-अलग रेग अपनी Property को दर्शाते हैं जैसे अगर किसी टुथपेस्ट का रंग लाल है तो वह आपको मुसढ़ों को कीटाणुओं से बचाता है। टुथपेस्ट का रंग सफेद है तो वह आपके दातों को बनाता बनाता और अगर रंग नीला है तो वह आपके मुंह से दुर्गन्ध को दूर भगाता है।
सवाल- वह कौन हैं जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है?
जवाब- सूरज को डूबता देख कोई भी बचाने नहीं आता है।
सवाल- किसान आंदोलन पर आपको क्या लगता है कि कौन सही है और कौन गलत है?
जवाब- इस मामले पर जैन धर्म का सिद्धांत अनेकांतवाद सटीक बैठता है। किसानों के नजरिए से देखूं तो किसान सही हैं और सरकार के नजरिए से देखूं तो सरकार सही है। ऐसा नहीं है कि कोई सही है या गलत है। दोनों अपने अपने नजरिए से देख रहे हैं, जब दूसरे के नजरिए से हम देखना शुरू कर देंगे तो हमें समझ में आएगा कि बाधा क्यों है। यहां कोई सही गलत नहीं है। बस यहां एक बाधा बन गयी है क्योंकि सब अपने अपने नजरिए से चीजों को देख रहे हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi